दिल्ली विधानसभा चुनाव रिजल्ट के 10 दिन हो चुके है लेकिन अभी दिल्ली की जनता को उनको अपना मुख्यमंत्री नही मिल पाया है इसी बीच बड़ी खबर आ रही है कि दिल्ली को 20 फरवरी 2025 को अपना नया सीएम मिलेगा, हालांकि, भाजपा ने अब तक CM फेस तय नहीं किया है।
रिपोर्ट के मुताबिक शपथ ग्रहण और सरकार गठन को लेकर आज शाम बीजेपी की बैठक होगी. बैठक में पार्टी विधायक दल की बैठक को लेकर समय तय होगा, बैठक में शपथ ग्रहण समारोह के इंचार्ज विनोद तावड़े और तरूण चुग मौजूद रहेंगे.
दिल्ली को 20 फरवरी 2025 को अपना नया सीएम मिलेगा, लेकिन 19 फरवरी को पहले पार्टी विधायक दल की बैठक होगी जिसमें CM की घोषणा होगी। और इसी के बाद 20 फरवरी को दिल्ली मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह होगा. बता दें शपथ समारोह रामलीला मैदान मे होगा, शपथ में PM मोदी समेत 20 राज्यों के मुख्यमंत्री आएंगे।

CM की रेस में कौन-कौन?
दिल्ली मे नए मुख्यमंंत्री बनने की रेस मे सबसे पहला नाम प्रवेश वर्मा का है उन्होने चुनाव मे जीत का दावा करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हराया है अब इस रेस मे सतीश उपाध्याय, पवन शर्मा, आशीष सूद, और विजेंद्र गुप्ता का नाम भी सामने आ रहा है, इस रेस महिला भी शामिल है पहली रेखा गुप्ता और दूसरी शिखा राय को भी मुख्यमंत्री पद के दावेदार के रूप में देखा जा रहा है.
बता दें बीजेपी ने 5 फरवरी को हुए विधानसभा चुनाव में 8 फरवरी को बड़ी जीत हासिल की है. भारतीय जनता पार्टी ने 27 साल बाद शानदार प्रदर्शन कर सत्ता में दमदार वापसी की है. बीजेपी ने दिल्ली की 70 विधानसभा सीट में से 48 पर जीत हासिल की. वहीं आम आदमी पार्टी (AAP) को 22 सीटें मिली. बता दें विधानसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा 8 फरवरी को हुई थी. अब विपक्षी पार्टियां मुख्यमंत्री के शपथ समारोह में हो रही देरी पर सवाल उठा रही है.
आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी ने सरकार का गठन अभी तक न होने पर सवाल खड़े किए हैं.आतिशी ने कहा, आज 17 तारीख हो गई है दिल्ली विधानसभा चुनाव के रिजल्ट आए 10 दिन बीत गए हैं. 8 फरवरी को नतीजे आए और दिल्ली वालों ने उम्मीद की थी कि 9 को उन्हें अपने सीएम की जानकारी मिल जाएगीऔर 10 तक वो शपथ भी ले लेंगे. दिल्ली की जनता इंतजार करती रह गई. आज 10 दिन हो गए हैं लेकिन बीजेपी मुख्यमंत्री पर निर्णय नहीं ले पाई. साथ ही उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा, आज साबित हो गया है कि बीजेपी के पास कोई भी सीएम चेहरा नहीं है.आतिशी ने पार्टी पर सीधा हमला करते हुए कहा, आज यह बात साफ हो गई है कि PM मोदी जी को अपने 48 विधायकों में से किसी पर भी भरोसा नहीं है उन्हें पता है कि इनमें से एक भी विधायक सरकार चलाने की योग्यता नहीं रखता है.