समाज को आखिर हो क्या गया है कभी लड़का तो कभी लड़की कभी पति तो कभी पत्ती और कभी सास-दामाद, आज कल कोई भी रिश्ता भरोसे लायक ही नही है जिससे लोगो को लगाव हो, आखिर इंसान करे तो करे क्या प्यार के नाम से लोगो को डर सा लगने लगा है, क्योकि प्यार से पहले लोगो के जहन मे हैवानियत बस चुकी है आज हम बात कर रहे है हरियाणा की जहां एक दूसरे शहर की युवती लड़के के मीठी-मीठी बातों मे आकर प्यार के जाल मे फंस जाती है और फिर वह लड़के के शहर उससे मिलने आती है वहां उसके साथ ऐसी दरिंदगी होती है जिसकी कल्पना शायद उसने कभी नही की होगी। जाने पूरा मामला
हरियाणा के नूंह जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, यहां एक नोएडा की युवती से गैंगरेप हुआ है। आरोप है कि युवती यहां अपने बॉयफ्रेंड से मिलने आई थी। पहले बॉयफ्रेंड ने उसका रेप किया, फिर अपने 3 दोस्तों को उसे सौंप कर उनसे गैंगरेप कराया। हालत बिगड़ने पर चारों आरोपी उसे फेंककर मौके से फरार हो गए।
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित युवती किसी तरह नोएडा पहुंची और रेप की घटना की जानकारी पुलिस को दी। नूंह महिला थाना पुलिस ने 4 आरोपियों के खिलाफ जीरो एफआईआर दर्ज कर मामला हरियाणा पुलिस को ट्रांसफर कर दिया। पीड़िता का आरोप है कि वह 4 नवंबर 2024 को अपने बॉयफ्रेंड फूल किशोर गुप्ता से मिलने के लिए फिरोजाबाद के तावडू आई थी। युवती का आरोप है कि फूल कुमार उसे बहला कर एक कमरे में ले गया और जबरन उसके साथ रेप किया। इसके बाद फूल किशोर उसे कमरे में बंद कर दिया और वहां से चला गया। वहां पर फूल कुमार का दोस्त मोमिन खान आया और इसके बाद रेप किया और कमरे में बंद कर चला गया। आरोपी ने शोर मचाने पर युवती के साथ मारपीट भी की। इसके बाद आरोपी मोमीन भी उसे कमरे में बंद कर चला गया।
यूपी मे मासूम बच्ची से दुषकर्म
यूपी के हमीरपुर जिले के एक गांव में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है, यहां चार साल की मासूम बच्ची के साथ एक शख्स ने रेप की वारदात को अंजाम दिया है, आरोपी पहले मासूम बच्ची को बहला-फुसलाकर अपने घर ले गया और फिर उसके साथ दुष्कर्म की घिनौनी वारदात को अंजाम दिया, फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है, हमीरपुर जिले के एक गांव में अपनी मौसेरी बहन की बेटी के विवाह समारोह में शामिल होने आए एक दंपति की चार साल की मासूम बच्ची को गांव के ही एक युवक ने उसे उस वक्त चोरी से उठा लिया, जब बारात दरवाजे पहुंच रही थी, बता दें बारात के शोर शराबा और भीड़भाड़ का फायदा उठाकर दरिंदे ने मासूम के साथ अपने घर ले जाकर हैवानियत कर डाली, जब बहुत देर तक मासूम मां बाप को नजर नहीं आई तो उसकी उन्होंने खोजबीन शुरू की, तभी किसी ने बताया कि गांव का ही एक युवक उसे अपनी गोद में लिए हुए था, जिस पर परिजन और रिश्तेदार उसे हैवान के घर पहुंचे और दरवाजा खटखटा,लेकिन उसने दरवाजा नहीं खोला, तब लोग उसके घर की छत से चढ़कर अंदर दाखिल हुए, तो वह हैवान मासूम के साथ था, जिस पर उसे पकड़ कर लोगों ने पीट दिया और मासूम को उठाकर लगभग अपने घर लाए और मासूम के मां-बाप ने थाने पहुंच कर लिखित तहरीर देते हुए घटना की जानकारी दी, वहीं घटना के आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, वहीं सीओ राजीव प्रताप सिंह ने बताया कि उक्त मामले की लिखित सूचना प्राप्त हुई है, जिस पर जांच करते हुए पास्को एक्ट सहित सुसंगत धाराओं में अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है, शेष आगे कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल मामला कल का है