यूपी के बांदा में एक 4 साल की मासूम बच्ची के साथ पड़ोस के ही एक युवक ने रेप जैसे घिनौनी वारदात को अंजाम दिया है। मासूम पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए तत्काल कार्रवाई की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
आपको बता दें कि यह मामला गिरवा थाना क्षेत्र के एक गांव से सामने आया है जहां के रहने वाले किसान की 4 वर्ष की बेटी को उसके ही पड़ोस में रहने वाले आरोपी युवक खिलाने के बहाने अपने साथ ले गया और उस मासूम के साथ हैवानियत को अंजाम दिया। काफी समय के बाद मासूम बच्ची को लहू लुहान हालत में आरोपी उसके घर के बाहर छोड़कर फरार हो गया। पीड़ित बच्ची की मां ने बच्ची की हालत देखकर इसकी जानकारी गिरवां थाना पुलिस को दी और पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर बच्ची को मेडिकल जांच और उपचार के लिए ज़िला अस्पताल भेजा और आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में सीओ नरैनी अंबुजा त्रिवेदी का कहना है कि परिजनों की शिकायत पर मामले में तत्काल कार्रवाई की गई है और आरोपी को गिरफ्तार कर उसे न्याय हिरासत में भेजा जा रहा है।
युवती की गला रेत कर हत्या, प्रेम प्रसंग बताई गई हत्या की वजह
यूपी के बांदा से एक और बड़ी खबर सामने आ रही है में एक व्यक्ति की संदिग्ध हालत में उसके ही घर से लाश बरामद की गई है मृतका के गले में चाकू के वार हैं सूचना पर पहुंचे पुलिस ने मृत्यु का केशव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है मामले की जांच शुरू कर दी पुलिस के मुताबिक मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है और यही उसके हत्या की वजह बताई जा रही है।
युवती की हत्या की यह वारदात बांदा के बिसंडा थाना क्षेत्र के लौली टीकामऊ गांव से सामने आई है जहां आज अपने ही घर में रामप्रताप वर्मा की 22 साल की युवती प्रियंका को मरणासन्न हालत में बरामद किया गया। मृतक के गले में धारदार हथियार के वार के कई निशान थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवती की हत्या की वजह बताने में परिजन खामोशी अख्तियार किए हैं पड़ोसियों के मुताबिक कल तक प्रियंका बिल्कुल ठीक थी और आज सुबह लहूलुहान हालात में वह अपने ही घर में मिली है जिसके गर्दन पर चाकुओं से हमले किए जाने के निशान हैं। वहीं इस मामले में पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है।
इस मामले में एसपी बांदा पलाश बंसल का कहना है कि 22 वर्षीय युवती प्रियंका की लाश कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और संदिग्ध आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित की गई है और परिजनों से तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज किया जायेगा। पुलिस अधीक्षक के मुताबिक युवती का किसी अपने ही परिचित के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था और उसी के चलते यह हत्या की गई है।