नागपुर हिंसा के बाद नागपुर पुलिस कड़े एक्शन मे है, 17 मार्च को हुई हिंसा के मुख्य आरोपी फहीम खान पर देवेंद्र फडणवीस का डंडा चल गया है. दरअसल, 24 मार्च सोमवार यानि की आज फहीम खान के घर पर बुलडोजर चला दिया गया है.

औरंगजेब की कब्र हटाने को लेकर हुई नागपुर हिंसा के बाद मुख्य आरोपी फहीम खान के घर पर बुल्डोजर चलाया गया। नागपुर नगर निगम ने उसे खुद से अवैध निर्माण हटाने के लिए 24 घंटे का समय दिया था, जो आज पूरा हो गया। फहीम खान पर आरोप है कि वह नागपुर हिंसा का मास्टरमाइंड है. फिलहाल वह पुलिस हिरासत में है. बता दें फहीम खान पर देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया है। नोटिस के बाद भी उसने अवैध ढांचे को नहीं हटाया। वह अल्पसंख्यक लोकतांत्रिक पार्टी (एमडीपी) का नेता भी है।
क्या है पूरा मामला
बताया जा रहा है कि हिंसा तब भड़की जब 17 मार्च सोमवार दोपहर में विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने औरंगजेब की कब्र के खिलाफ महाल इलाके में विरोध प्रदर्शन किया। औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग को लेकर किए गए इस प्रदर्शन में धार्मिक चिंह जलाये जाने की अफवाह उड़ी। आरोप है कि अफवाह को लेकर फहीम खान ने भीड़ इकट्ठा कर माहौल को और भड़काया। फहीम खान ने सबसे पहले 17 मार्च की सुबह 11 बजे 30 से 40 लोगों की भीड़ जुटाई और पुलिस को ज्ञापन सौंपने पहुंचा। इस दौरान उसने विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप लगाए, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। लेकिन इसके बाद भी फहीम खान ने भीड़ इकट्ठी की और इलाके में तनाव फैलाना शुरू किया। पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर (FIR) में कहा गया है कि कुछ लोगों ने भलदारपुरा चौक पर मौजूद पुलिसकर्मियों पर हमला किया। इस दौरान पुलिसकर्मियों पर पेट्रोल बम और पत्थर फेंके गए। एफआईआर के अनुसार, अंधेरे का फायदा उठाकर भीड़ ने एक महिला पुलिसकर्मी को छूने और उसकी वर्दी फाड़ने की कोशिश की।
कौन है फहीम खान
38 वर्षीय फहीम खान नागपुर के संजय बाग कॉलोनी यशोधरा नगर का रहने वाला है वह केवल 10वीं तक पढ़ा है। फहीम खान माइनॉरिटी डेमोक्रेटिक पार्टी का शहर अध्यक्ष है, उस पर आरोप है कि उसने लोगों को हिंसा के लिए भड़काया और कहा कि पुलिस हिंदू संगठनों की तरफदारी कर रही है और हमारी मदद नहीं कर रही। फहीम खान ने पिछले साल 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के खिलाफ चुनाव लड़ा था। चुनाव 2024 में नितिन गडकरी से 6 लाख से अधिक वोटों के बड़े अंतर से हार गया था।