उत्तर प्रदेश के कानपुर के चकेरी स्थित श्याम नगर चौकी में तैनात दरोगा एंटी करप्शन टीम जाल में फंस चुके है उन्हे चकेरी थाने में तैनात दारोगा को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन की टीम ने उन्हे रंगेहाथ पकड़कर गिरफ्तार कर लिया है।
रिपोर्ट के मुताबिक गिरफ्तारी के बाद पहले तो दरोगा अजय शर्मा ने मिन्नते करते हुए माफी मांगी और छोड़ देने को कहा। मगर जब उसे अहसास हो गया कि टीम उसके खिलाफ कार्रवाई करेगी ही। तो उसने सीने में तेज दर्द की शिकायत की। जिसके बाद दरोगा को पहले उर्सुला अस्पताल फिर कार्डियोलॉजी ले जाया गया। जहां से न्यूरोलॉजी विभाग उन्हे हैलेट भेज दिया गया। अब वह हैलट अस्पताल में भर्ती है। जहां पर उसकी निगरानी के लिए सिपाही लगाए गए हैं। एंटी करप्शन यूनिट के अधिकारियों के मुताबिक उसके ठीक होने के बाद जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी।
क्या है मामला
मामला कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र के श्याम नगर चौकी का है। यहा चौकी इंचार्ज अजय शर्मा निवासी गेंजेज नगर टाटमिल को एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि बीते 3 अप्रैल 2025 को तेज रफ्तार डंपर ने श्याम नगर पीएसी बाईपास के पास शिवकुमार निवासी गगहा करवल गोरखपुर को कुचल दिया था। जिससे शिवकुमार नाम का व्यक्ति की मौत हो गई थी। पत्नी रुक्मणी ने ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने डंपर को पकड़कर सीज कर दिया था। गाड़ी मालिक कुलदीप सिंह ने डंफर रिलीज कराने के लिए कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया जिस पर कोर्ट ने पुलिस से रिपोर्ट मांगी थी। इस मामले की जांच कर रहे श्याम नगर चौकी में तैनात दरोगा अजय शर्मा ने पक्ष में रिपोर्ट लगाने के लिए 15 हजार रुपये मांगे थे। पैसा न देने पर डंपर मालिक को गलत रिपोर्ट लगाने की धमकी दी थी। जिसके बाद सौदा पांच हजार रुपये में तय हुआ था। दरोगा की डिमांड ने परेशान डंपर मालिक ने एंटी करप्शन सेल से शिकायत की। एंटी करप्शन टीम ने दरोगा को रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया जिसमें दरोगा फंस गया।
रंगेहाथ पकड़ गया दरोगा
एंटी करप्शन यूनिट के अफिसरों के मुताबिक योजना के तहत सोमवार सुबह दरोगा अजय शर्मा के फोन करने पर डंपर मालिक टाटमिल स्थित एक दुकान पर पहुंचे। जहां दरोगा ने पूछा क्यों ले आए पैसा। इसपर डंपर मालिक ने कहा हां साहब ले आया हूं। दरोगा ने रुपये लेने के लिए हाथ आगे बढ़ाया तो डंपर मालिक ने एक हाथ से दरोगा को रकम थमाईं दो दूसरे हाथ से सिर खुजलाते हुए एंटी करप्शन की टीम को सिग्नल दे दिया। ग्रीन सिग्नल मिलते ही एंटी करप्शन की टीम ने दरोगा अजय शर्मा को घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। दरोगा के चिल्लाने पर टीम ने उसे गाड़ी में लाद लिया।
गिरफ्तारी के बाद दरोगा ने बनाया बहाना
गिरफ्तारी के बाद दरोगा एंटी करप्शन की टीम से पहले पहले वह गलती होने और छोड़ने के लिए मिन्नतें करने लगा। टीम कार्रवाई पूरी कर उसे गाड़ी में डालकर ले जाने लगी तो दरोगा ने सीने में तेज दर्द की शिकायत बतायी। इस पर एंटी करप्शन की टीम उसे उर्सला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां ईसीजी और फिजिकल चेकअप करने के बाद डाक्टर ने कार्डियोलॉजी ले जाने की सलाह दी। अब वह हैलट अस्पताल में भर्ती है। बता दें चौकी ईंचार्ज अजय शर्मा टाटमिल स्थित गैंजेज नगर के फ्लैट नंबर 3 बिल्डिंग में रहता है।