कानपुर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां पुलिस ने अंतिम संस्कार के दौरान जलती हुई चिता बुझाकर और लकड़ियों से आधे जले शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शुक्रवार को सिद्धनाथ घाट पर परिजन युवक का शव लेकर अंतिम संस्कार करने के लिए पहुंचे थे। शव को चिता पर रखकर मुखाग्नि दे दी गई। ये मामला संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत का है जिसे लेकर मृतक की पत्नी और ससुराल वालों ने हत्या की आशंका जताई है।
कानपुर सनिगवां निवासी सोहनलाल का शव को शुक्रवार सुबह सिद्धनाथ घाट पर अंतिम संस्कार के लिए लाया गया। यहां घाट में सभी रीति रिवाज कर चिता को मुखाग्नि दे दी गई तभी मौके पर मृतक का साला पहुंच गया और बहनोई की हत्या का आरोप लगा कर हंगामा कर दिया । हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंची जाजमऊ पुलिस ने फौरन ही जलती चिता पर पानी डलवा कर उसे बुझवाया और शव को जांच के लिए पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सनिगवां निवासी सोहन की मृत्यु हो जाने के बाद आज शुक्रवार को परिजन उनके शव को सिद्धनाथ घाट लाए हुए थे । जहां पर सभी आवश्यक क्रियाएं करने के बाद शव को मुखाग्नि दे दी गई। चिता के जलने के फौरन बाद ही मृतक के साले ने यह कह कर हंगामा शुरू कर दिया कि उनके जीजा के सर पर गहरी चोट का निशान है जिसके चलते उसे आशंका है कि उनकी हत्या करके जल्दबाजी में शव को जलाया जा रहा है। मृतक के साले ने फौरन ही 112 पर फोन मिला कर पुलिस को मौके पर बुला लिया। पुलिस के आने के बाद जलती चिता की आग को बुझाया गया और मृत्यु की सटीक जानकारी हासिल करने के उद्देश्य से शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । फिलहाल परिजनों का कहना है कि साले के द्वारा लगाए गए आरोप पूरी तरह से गलत है सोहन की मृत्यु अचानक हृदय गति रुकजाने से हुई है, सोहन की मृत्य का सही कारण पोस्टमार्टम से सामने आ जाएगा और हम सभी दोबारा उनका दाह संस्कार करेंगे।
जानकारी के मुताबिक चकेरी थाना क्षेत्र स्थित सनीगवां निवासी सोहनलाल द्विवेदी बिजली मैकेनिक था। सोहनलाल की शादी बिहार निवासी नीलम देवी से हुई थी। परिवार में पत्नी नीलम और तीन बेटियां हैं। इसी मकान में सोहनलाल का भाई ज्ञान उर्फ मोहन भी परिवार के साथ रहता है। नीलम कुछ दिन पहले बेटियों को लेकर बिहार स्थित मायके गई थी। इसके बाद भी परिवार में सब कुछ ठीक चल रहा था। फिर नीलम ने बताया कि बीते 09 अप्रैल को सूचना मिली कि पति की अचानक मौत हो गई है। पति की मौत की खबर सुनते ही नीलम भाई के साथ कानपुर के लिए निकल पड़ी। बीते 10 अप्रैल की रात ससुराल पहुंची तो देवर ने बताया कि सुबह देर तक बिस्तर से सोकर नहीं उठे तो भाई को देखने के लिए कमरे में गया। भाई बिस्तर पर मृत हालत में पड़े हुए थे। नीलम को देवर की इस कहानी पर कुछ शक हुआ कि पति रात में सो गए और सुबह मृत अवस्था में मिले। यह कैसे संभव है, जबकि वह पूरी तरह से स्वास्थ्य थे।
मृतक के भाई ज्ञानी ने दावा किया कि सोहन की मृत्यु नींद में ही हो गई थी। उन्होंने बताया कि सुबह जब काफी देर तक सोहन नहीं उठे, तो देखने पर पता चला कि उनकी सांसें बंद हो चुकी थीं। एक अन्य रिश्तेदार ने भी हत्या की आशंका को नकारते हुए कहा कि यदि हत्या होती तो शव को दो दिन तक घर में नहीं रखा जाता। पुलिस के अनुसार शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है जिससे सच्चाई सामने आ सके।