उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में भीषण हादसा हो गया। कुवैत से लौटे पति को लखनऊ एयरपोर्ट से रिसीव करने जा रही पत्नी की बाराबंकी में सड़क हादसे में मौत हो गई। 6 साल के बेटे, सास और ससुर की हालत गंभीर है। ये परिवार बहराइच से बोलेरो से लखनऊ आ रहा था, तभी बेकाबू डंपर ने बोलेरो को टक्कर मार दी। डंपर दीवार तोड़ते हुए सड़क किनारे घर में घुस गया।
दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरे गाड़ी हादसे के बाद कबाड़ में बदल गयी. हादसे में पति को रिसीव करने जा रही पत्नी की रास्ते में हुई मौत की खबर जिसने भी सुनी उसका कलेजा फट गया। हादसे के बाद चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। घायल कार में ही फंसे हुए थे। दरवाजा तोड़कर उन्हें बाहर निकाला। सभी को सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने महिला और ड्राइवर को मृत घोषित कर दिया। महिला के बेटे, ससुर, सास और ननद को प्राथमिक इलाज के बाद लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। हादसा बाराबंकी जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर दलसराय के पास लखनऊ-बहराइच नेशनल हाईवे पर मंगलवार सुबह 5:30 बजे हुआ।
पुलिस के मुताबिक, परिवार कुवैत से लौटे बेटे को लखनऊ एयरपोर्ट से रिसीव करने जा रहा था, वे सभी बहराइच के रिसिया थाना क्षेत्र के आलिया बुलबुल गांव का रहने वाले है। हादसे में जान गंवाने वाली महिला सुमैया अंसारी (28) थीं। उनके पति तुफैद अहमद गुरुवार सुबह कुवैत से लौटे थे। उन्हें रिसीव करने सुमैया अपने बेटे साहिल, ससुर मोहम्मद अली (55), सास साजिदा (50) और ननद रिहाना (18) के साथ लखनऊ जा रही थीं। बोलेरो सुमैया का रिश्तेदार जामिनी चला रहा था। आगे की सीट पर सुमैया बैठी थीं, बाकी परिवार के सदस्य पीछे की सीटों पर बैठे थे। बाराबंकी के दलसराय के पास तेज रफ्तार डंपर ने उनकी बोलेरो को टक्कर मार दी। फिर बोलेरो को घसीटते हुए एक घर में घुस गया। परिवार लोग कार में ही फंस गए।चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस की मदद से दरवाजा तोड़कर घायलों को बाहर निकाला गया। सभी को सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सुमैया और ड्राइवर को मृत घोषित कर दिया। वहीं, बेटे, सास, ससुर और ननद को प्राथमिक इलाज के बाद लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक ये घटना रामनगर थाना इलाके के गांव दलसराय के पास हुई है. तेज रफ्तार डंपर ने बोलेरो को सामने से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी खतरनाक थी कि बोलेरो चालक और एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. महिला अपने परिवार के साथ पति को लेने एयरपोर्ट जा रही थी. इसी दौरान डंपर कंट्रोल से बाहर होकर पास के एक घर में जा घुसा, जिससे उसमें सवार हेल्पर भी गंभीर रूप से घायल हो गया। सभी घायलों को सीएचसी रामनगर लाया गया है, जहां से हालत गंभीर होने पर चार को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. साहिल का इलाज रामनगर सीएचसी में जारी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने लाशों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और डंपर को जब्त कर लिया है.
मरने वाले लोग कौन थे?
1- जामिन अली, उम्र 45 साल, कार ड्राइवर
2- सुमैया अंसारी, उम्र 28 साल, निवासी ग्राम आलिया बुलबुल, थाना रिसिया, बहराइच
घायल हुए लोग
मोहम्मद अली, उम्र 55 साल
साजिदा उम्र 50 साल, मोहम्मद अली की पत्नी
साहिल अंसारी, उम्र 6, पुत्र मोहम्मद तुफैल
रिहाना उम्र 18 साल, पुत्री शहादत अली
राजेंद्र कमलेश, उम्र 25 साल, डंपर खलासी, निवासी रामपुर खरगी