देश के सबसे बड़े उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के चेयरपर्सन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वह अपनी आध्यात्मिक यात्रा को लेकर चर्चा में हैं। इस बार वे 140 किलोमीटर की पदयात्रा को लेकर सुर्खियों मे है।
अनंत अंबानी ने जामनगर से द्वारकाधीश मंदिर तक 140 किलोमीटर की पदयात्रा शुरू की है, आज (1 अप्रैल) पदयात्रा का पांचवां दिन है। वे 50 किलोमीटर की दूरी तय कर सोनारडी गांव के पाटिया पहुंच चुके हैं। मंगलवार को अंधेरे में अनंत अंबानी अपने समर्थकों और सुरक्षाकर्मियों के साथ पैदल चलते हुए दिखाई दिए। रास्ते में अनंत ने बूचड़खाने जा रही 250 मुर्गियों को बचाया। उन्होंने दोगुनी कीमत देकर सभी मुर्गियों को खरीदा और आजाद कर दिया । वे एक मुर्गी को लेकर चलते भी दिखे। अनंत अंबानी के साथ दिव्यभास्कर के रिपोर्टर हिरेन हिरपरा भी पैदल चल रहे हैं।
अनंत अंबानी जामनगर से द्वारकाधीश मंदिर तक पदयात्रा करते वक्त कहते हैं, “पदयात्रा जामनगर में हमारे घर से द्वारका तक है यह पिछले 5 दिनों से चल रही है और हम अगले दो से चार दिनों में पहुँच जाएँगे… मेरी पदयात्रा जारी है। भगवान द्वारकाधीश हमें आशीर्वाद दें… मैं युवाओं से कहना चाहूँगा कि वे भगवान द्वारकाधीश पर विश्वास रखें और कोई भी काम करने से पहले भगवान द्वारकाधीश को याद करें, वह काम बिना किसी बाधा के अवश्य पूरा होगा और जब भगवान मौजूद हैं, तो चिंता करने की कोई बात नहीं है।
अंबानी परिवार लंबे समय से अपनी धार्मिक और आध्यात्मिक गतिविधियों के लिए जाना जाता है। अनंत की यह पदयात्रा भी उसी परंपरा का हिस्सा है। पिछले साल जुलाई में अनंत और राधिका मर्चेंट की शादी से पहले भी उन्होंने महाराष्ट्र के नरेल में कृष्ण काली मंदिर में हवन किया था, ताकि अपनी शादी के लिए आशीर्वाद ले सकें। अनंत ने तब कहा था, “मैं यहां भगवान को निमंत्रण देने और उनका आशीर्वाद लेने आया हूं।” इसके अलावा, अंबानी परिवार ने बद्रीनाथ धाम और अन्य पवित्र स्थलों की यात्राएं भी की हैं। बता दें कि अनंत अंबानी मार्च 2020 से जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड, मई 2022 से रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड और जून 2021 से रिलायंस न्यू एनर्जी लिमिटेड और रिलायंस न्यू सोलर एनर्जी लिमिटेड के बोर्ड में निदेशक के रूप में कार्यरत हैं। पिछले साल विवाह बंधन में बंध अनंत अंबानी देश के सबसे बड़े उद्योगपति के बेटे हैं। ऐसे में चर्चा है कि आखिर अनन्त अंबानी की ऐसी कौन सी मंन्नत है? जो अभी पूरी होने बाकी है। जिसके लिए वह इस तरह चलकर द्वारकाधीश के दर्शन करने जा रहे हैं। कहा यह भी जा रहा है कि 10 अप्रैल को अनंत अंबानी का जन्मदिन है। वे द्वारका मंदिर में ही अपना जन्मदिन मनाएंगे।