पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच बुधवार (7 मई) को देश के 244 इलाकों में युद्ध के दौरान बचाव के तरीकों की मॉक ड्रिल होगी। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने नोटिस जारी करते हुए सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मॉक ड्रिल करने का आदेश दिया है।
जानकारी के मुताबिक सिविल डिफेंस डिस्ट्रिक्ट्स को उनकी संवेदनशीलता के आधार पर तीन कैटेगरी में बांट दिया गया है। कैटगरी-1 सबसे संवेदनशील और कैटेगरी-तीन कम सेंसेटिव है। गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को मॉक ड्रिल कराने के आदेश जारी कर दिए है। बता दें कि 2010 में भी गृह मंत्रालय ने मॉक ड्रिल करने का आदेश दिया था, इस दौरान 244 जिलों की सूची सामने आई थी। इस लिस्ट में देश के कई बड़े शहरों के नाम शामिल थे। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार भी इन्हीं 244 जिलों में मॉक ड्रिल की जाएगी। इन जिलों की लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं।
इन जगहों पर हो सकती है मॉक ड्रिल ?





क्या होती है मॉक ड्रिल?
मॉक ड्रिल एक प्रकार का अभ्यास होता है, जो किसी आपातकालीन स्थिति में किया जाता है। आमतौर पर प्राकृतिक आपदा, आग लगने, आतंकवादी हमला समेत अन्य संकटों से बचने के लिए मॉक ड्रिल करवाई जाती है। इसका उद्देश्य आने वाले खतरे से लोगों को सतर्क रखना और जागरूकता बढ़ाना होता है। मॉक ड्रिल में एयर रेड वॉर्निंग सिस्टम, इंडियन एयर फोर्स के साथ हॉटलाइन रेडियो कम्युनिकेशन लिंक्स, आम लोगों को डिफेंस ट्रेनिंग, क्रैश ब्लैकआउट मेजर्स जैसी प्रेक्टिस शामिल होती हैं। पहलगाम हमल के बाद पाकिस्तान बार-बार युद्ध की खोखली धमकी दे रहा है। इसलिए केंद्र सरकार ने युद्ध जैसी इमरजेंसी में क्या करना चाहिए, इसकी जानकारी देशवासियों को देने के लिए मॉक ड्रिल्स करवा रही है। इसके साथ ही इसका मुख्य उद्देश्य राज्य सरकारों और प्रशासन को आपातकालीन परिस्थितियों में प्रभावी कदम उठाने में सक्षम बनाना है। मॉक ड्रिल के दौरान संबंधित एजेंसियों की तैयारी की क्षमता को परखा जाएगा। इससे नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी।
उत्तर प्रदेश में लखनऊ, गोरखपुर, बरेली समेत 15 जिलों में ब्लैकआउट माकड्रिल का आयोजन किया जाएगा, बता दे की पहलगाम में आतंकी हमले के बाद किसी भी आपदा या आपात स्थिति से निपटने के लिए सिविल डिफेंस ने 7 मई को 15 जिलों में ब्लैकआउट का माकड्रिल करने की तैयारी की है,इसको लेकर आज बैठक की जाएगी, माकड्रिल के दौरान युद्ध की स्थिति में घायलों को अस्पताल पहुंचाने से लेकर उनके प्राथमिक उपचार व अन्य व्यवस्थाओं की तैयारी परखी जाएगी। यूपी के DGP प्रशान्त कुमार ने बताया की इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है और अब यूपी में कल इसको लेकर मोकड्रिल भी की जाएगी। वहीं कल होने वाली मोकड्रिल को लेकर यूपी के कई नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आई है।