महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में स्थित औरंगजेब की कब्र हटाने का मामला तेज हो गया है। बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने महाराष्ट्र सरकार से इसे जल्द हटाने की मांग की है। विवाद के बीच कब्र की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग को लेकर पूरे महाराष्ट्र में आज बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद (VHP) का बड़ा प्रदर्शन है, जिसे लेकर छत्रपति संभाजीनगर में औरंगजेब की कब्र की सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है. बजरंग दल ने महाराष्ट्र सरकार को अल्टीमेटम दिया है कि औरंगजेब की कब्र नहीं हटाई जाएगी तो बाबरी मस्जिद की तरह कार सेवा कर कब्र को उखाड़ फेंकेंगे.
महाराष्ट्र विधानमंडल के बजट सत्र में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी औरंगजेब की कब्र के मुद्दे पर बोले थे। उन्होंने कहा था कि हमें भी लगता है औरंगजेब की कब्र हटाई जाए, कांग्रेस राज में कब्र को ASI संरक्षण मिला, कुछ चीजें कानूनी तौर पर करनी पड़ती है। यह भी सामने आया है कि विवाद के बाद इस कब्र पर जाने वाले लोगों की संख्या में कमी आई है। बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने राज्य सरकार से मांग की है कि औरंगजेब की मजार को हटाया जाना चाहिए।
महाराष्ट्र के पुणे में कल एक कार्यक्रम में बोलते हुए तेलंगाना के भाजपा विधायक टी राजा सिंह ने कहा, “…महाराष्ट्र के हिंदू चाहते हैं कि औरंगजेब की कब्र राज्य से मिटा दी जानी चाहिए उन्होने आगे कहा-अब मेरा एकमात्र संकल्प है – भारत को ‘हिंदू राष्ट्र’ बनाना और औरंगजेब की कब्र को मिटाना।
बजरंग दल के नेता नितिन महाजन कहते हैं- ‘हम जानते हैं कि जब हिंदू समुदाय अपने अस्तित्व को लेकर आंदोलन करता है तो क्या होता है, हम सभी ने देखा कि अयोध्या में बाबरी ढांचे को हटाने के लिए क्या हुआ। अगर सरकार कब्र नहीं हटाती है, तो हम कारसेवा करेंगे और खुद ऐसा करेंगे।’ हिंदू संगठनों के प्रदर्शन के बीच फिलहाल औरंगजेब की कब्र के पास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।