बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को फिर एक बार जान से मारने की धमकी मिली है। मुंबई के वर्ली स्थित ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट में अज्ञात शख्स ने वॉट्सऐप मैसेज कर सलमान खान की कार को बम से उड़ाने की बात कही। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और जांच कर रही है।
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को फिर एक बार जान से मारने की धमकी मिली है। मुंबई के वर्ली स्थित ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट में अज्ञात शख्स ने वॉट्सऐप मैसेज कर सलमान खान की कार को बम से उड़ाने की बात कही। अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद उनके घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। साथ ही गैलेक्सी के बाहर किसी भी अनजान लोगों को गाड़ी खड़े करने की इजाजत नहीं है. बांद्रा पुलिस के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर संजय मराठे लगातार गस्त लगा रहे हैं. वहीं सलमान के घर के बाहर 2 पुलिस छावनी बनी है.
मुंबई पुलिस के अनुसार, सलमान खान को जान से मारने और उनकी गाड़ी को उड़ाने की धमकी वॉट्सऐप के ज़रिए वर्ली परिवहन विभाग के आधिकारिक नंबर पर भेजी गई। वर्ली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है। आगे की जांच जारी है। आपको बता दें की कुछ साल से सलमान खान को धमकियां मिलने का सिलसिला जारी है। 8 नवंबर 2024 को भी सलमान को मुंबई के ट्रैफिक कंट्रोल रूम के जरिए धमकी भरी कॉल की गई थी। इसके बाद वर्ली पुलिस ने एक अंजान व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया था। वहीं बता दें पिछले साल एक्टर के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर कई राउंड की फायरिंग हुई थी तो खुलेआम गैंगस्टर ने कई बार धमकियां भी दी है
सलमान के पीछे क्यों पड़ा लॉरेंस बिश्नोई?
बता दें पिछले साल अक्टूबर में सलमान के करीबी दोस्त और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई, बाबा सिद्दीकी की तीन अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली थी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक कथित सदस्य ने NCP पार्टी के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या का जिम्मा लिया था। मुंबई पुलिस ने भी लॉरेंस गैंग का हाथ होने की बात कही थी। इससे पहले सलमान के पिता सलीम खान को भी मॉर्निंग वॉक के दौरान धमकियां मिल चुकी थीं। इन घटनाओं के बाद मुंबई पुलिस ने सलमान खान को Y+ सिक्योरिटी मुहैया कराई है। बता दें लॉरेंस बिश्नोई एक बार नही कई बार सलमान को जान से मारने की धमकी दे चुका है लेकिन आिखिर क्यों… आज भी कई लोगो के जहन मे आज भी कई सवाल है कि आखिर लॉरेंस बिश्नोई सलमान खान के खिलाफ हाथ धोकर क्यों पीछे पड़ा है। कुछ वक्त पहले जेल से ही लॉरेंस का एक इंटरव्यू सामने आया था जिसमें उसने सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी। जब पत्रकार ने पूछा कि कोई और रास्ता तो होगा तो बिश्नोई ने कहा कि सलमान खान को जोधपुर में बिश्वोई समाज के मंदिर में जाकर माफी मांगनी होगी।
सलमान खान और काले हिरण की हत्या केस में बिश्नोई समाज से आने वाले लॉरेंस बिश्नोई की एंट्री हुई। इस समय तक लॉरेंस बिश्नोई अपराध की दुनिया में ठीक-ठाक नाम कमा चुका था। लॉरेंस बिश्नोई ने ऐलान किया कि जिस किसी ने भी काले हिरण का शिकार किया है उससे बदला लेकर रहेगा। इसके साथ ही उसे जिंदा भी नहीं छोड़ेगा.इशारा सलमान खान की तरफ था। लॉरेंस गैंग ने जब सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी उसके बाद से ये गैंग इंडिया के मोस्ट वांटेड गैंग में शुमार हो गया। लॉरेंस बिश्नोई सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में साल 2022 से जेल में बंद है। लेकिन कहा जाता है कि जेल से ही वो अपना गैंग चलाता है। विदेशों में बैठे गोल्डी बराड़ जैसे उसके साथी लॉरेंस के इशारे पर वारदात को अंजाम देते रहते हैं। लॉरेंस जेल से ही अपने लोगों की मदद से सलमान पर हमला करवा चुका है। सलीम खान का मानना है कि यह मामला मनी एक्सटॉर्शन से जुड़ा है और गैंगस्टर सिर्फ पैसे के लिए डराने-धमकाने की कोशिश कर रहा है।