यूपी में सोमवार को कड़ी सुरक्षा में ईद की नमाज हो रही है। वाराणसी जामा मस्जिद में एक साथ बड़ी संख्या में नमाजी पहुंच गए। सड़क पर पढ़ने की अनुमति न होने के चलते कुछ लोगों ने सीढ़ियों पर नमाज अदा की। इसी कड़ीं में ईद पर कई जगह नमाज पर बवाल देखने को मिला. ईद की नमाज के दौरान एक ही समुदाय के दो लोग आपस में भिड़ गए, सड़कों पर कई नमाज़ियों ने पोस्टर लहराये. ये सभी सड़कों पर नमाज पढ़ने पर लगी पाबंदी का विरोध कर रहे थे. मुरादाबाद में ईदगाह में नमाज अदा करने को लेकर पुलिस और अकीकतमंद आमने-सामने आ गए। सहारनपुर में ईद की नमाज के बाद लोगों ने फिलिस्तीन का झंडा लहराया। उधर अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला।
मुरादाबाद
यूपी में सड़कों पर नमाज पढ़ने पर इजाजत नही थी जिसको लेकर प्रसाशन ने कड़ी व्यवस्था की थी, ईद के मौके पर मुरादाबाद मे नमाज अदा करने वाले नमाजियों को जब पुलिस प्रसाशन ने रोका तो उन्होने हंगामा शुरू कर दिया, दरअसल, मुरादाबाद के गलशहीद क्षेत्र में स्थित ईदगाह में एक बार में लगभग 30,000 लोगों के नमाज पढ़ने की क्षमता है. सोमवार को सुबह ईदगाह की नमाज अदा करने के लिए एक साथ लोग भारी संख्या में पहुंच गए. ऐसे में पुलिस प्रसाशन ने लोगों को ईदगाह में जाने से रोका, क्योंकि जगह काफी भीड़ थी और जगह बिल्कुल भी नहीं बची थी. ऐसे में लोगों ने सड़कों पर नमाज अदा करने की कोशिश की, तो पुलिस ने सभी को रोक दिया गया. ऐसे में नमाजियों.. ने हंगामा करना शुरू कर दिया. हालांकि पुलिस ने लोगों को समझाया कि अभी भीड़ ज्यादा है बचे हुए लोग दूरी बार में नमाज अदा कर सकते हैं.
मेरठ
मेरठ और मुरादाबाद में ईदगाह में नमाज अदा करने को लेकर पुलिस और अकीकतमंद आमने-सामने आ गए। एक ही समुदाय के दो गुटों में पथराव और फायरिंग हुई. इस दौरान कई लोग घायल भी हुए हैं. मेरठ पुलिस के मुताबिक, सिवाल खास के रहने वाले जाहिद और नाजिम के बीच में एक मामूली बात पर रविवार शाम कहासुनी हो गई थी. इसके बाद सोमवार को जब ये लोग नमाज के बाद घर आ रहे थे, तब कब्रिस्तान में दोनों पक्षों के लोग एक-दूसरे के आमने-सामने आ गए. इस दौरान उनके बीच आपस में पथराव हो गया. इस पथराव में कई लोग घायल भी हुए, जिन्हें अनन-फनन इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया है. फिलहाल इस मामले मेंतीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि जिन लोगों के बीच मारपीट हुआ है वो दोनों एक ही समुदाय से है ताल्लुक फायरिंग के मामले की जांच की जा रही है. ईद की नमाज अदा करने के बाद मेरठ की सड़कों पर कई नमाज़ियों ने पोस्टर लहराये. ये सभी सड़कों पर नमाज पढ़ने पर लगी पाबंदी का विरोध कर रहे थे. इन पोस्टरों पर लिखा था- ‘सड़कों पर सिर्फ मुस्लिम नमाज अदा नहीं पढ़ते हैं. हिन्दू शिवरात्रि सड़कों पर मनाता है, कांवड़िया सड़क पर निकलता है, होली सड़कों पर मनाता है, रामनवमी यात्रा सड़कों से निकलती है, दिवाली पर पटाखे सड़क पर जलाते है, गणेश चतुर्थी भी सड़कों पर मनाता है.
हरियाणा मे दो गुटों में लाठी डंडे चले
ईद के मौके पर हरियाणा के नूंह में दो गुटों के बीच आपसी विवाद देखने को मिला. यह विवाद इतना बढ़ गया कि संभलना मुश्किल हो गया. इस दौरान दोनो गुटों मे जमकर लात घूंसे और लाठी-डंडे चले. इस विवाद में कई लोगों के घायल होने की खबर मिली है. ऐसी सूचना मिल रही है कि किसी पुरानी रंजिश को लेकर दोनो गुट आपस में भिड़ गए थे. घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.
सहारनपुर मे ईद पर फलस्तीन झंडे लहराए गए
सहारनपुर में ईद की नमाज अदा करने के बाद लोगों ने फिलिस्तीन का झंडा लहराया. वहीं, कुछ नमाजियों ने हाथ पर काली पट्टी भी बांधी. ये लोग सड़क पर नमाज पढ़ने पर लगी रोक और वक्फ बिल में संशोधन के मुद्दे पर अपनी नाराजगी जता रहे थे. इन नमाजियों ने कुछ नारे भी लगाए और पुलिस ने इन्हें शांत किया.
इधर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ईद के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए की गई पुलिस की बैरिकेडिंग पर सवाल उठाए हैं. अखिलेश यादव का आरोप है कि पुलिस ने उन्हें लखनऊ की ईदगाह पर जाने से रोका. ईद की नमाज के दौरान उन्हें बैरिकेडिंग कर रोकने का प्रयास किया गया, अखिलेश यादव ने कहा, “…आज पूरे प्रदेश, देश और दुनिया के सभी लोगों को मैं आज बहुत-बहुत मुबारकबाद देता हूं। ईद का त्योहार हम सभी एक-दूसरे से गले मिलकर खुशी के साथ मनाते हैं और उम्मीद करते हैं कि हम सब गले मिलकर एक-दूसरे का सम्मान करें… यही हमारे देश की खूबसूरती है, जहां पर अलग-अलग धर्म के रास्ते पर चलने वाले लोग एक साथ मिलकर रहते हैं…”
मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी बोले…यह त्योहार तपस्या और त्याग का प्रतीक
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने कहा, “तमाम देशवासियों और प्रदेशवासियों को बहुत-बहुत मुबारकबाद… ईद भाईचारे का त्योहार है। हम 20 दिनों तक रोजा रखते हैं। यह त्योहार तपस्या और त्याग का प्रतीक है… केंद्र की हमारी मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार ने ‘सबका साथ-सबका विकास’ के नारे पर काम किया है। खासकर मुस्लिम समाज के लिए हमारी डबल इंजन की सरकार ने धरातल पर बहुत ईमानदारी के साथ काम किया है… हम सभी मिल-जुलकर भाईचारे के साथ रहें… मैं यही संदेश देता हूं…”
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, “ईद के मुबारक मौके पर मैं उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से प्रदेशवासियों को बहुत-बहुत बधाईयां और शुभकामनाएं देता हूं। ईद का त्योहार एक दूसरे के साथ खुशियां मनाने और गले मिलने का त्योहार है… प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’ के तहत जन-जन को जोड़ते हुए मुस्लिम समाज और सर्व समाज के जीवन में उत्थान लाने के लिए काम कर रहे हैं। प्रदेश का सर्वांगीण विकास ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’ के आधार पर हो रहा है।”