बिग बॉस 17 के विजेता और कॉमेडियन, मुनव्वर फारूकी का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में मुनव्वर स्टेडियम मे एक फैन पर भड़कते नजर आ रहे है दरअसल, फैन उन्हें एक्स गर्लफ्रेंड नाजिला के नाम से छेड़ रहा था। तो वो भड़क उठे।
वायरल वीडियो एंटरटेनमेंट क्रिकेट लीग के स्टेडियम का है। मुनव्वर फारूकी, मुंबई डिसरप्टर्स टीम की तरफ से खेल रहे हैं। हाल ही में उनका एक मैच हुआ था, मैच खत्म होने के बाद जब मुनव्वर बाहर की ओर जा रहे थे, तब एक फैन ने उनसे चिल्लाकर पूछा – “मुनव्वर भाई, नाजिला कैसी है?
मुनव्वर यह सुनते ही भड़क गए और फैन को नीचे उतरकर मिलने की धमकी देने लगे। मुनव्वर काफी देर तक उस लड़के को गुस्से में नीचे आकर मिलने की धमकी देते रहे। वहीं दूसरी तरफ लड़के तब भी उन पर कमेंटबाजी करते नजर आए। बताते चलें कि मुनव्वर फारूकी एक समय में इन्फ्लूएंसर नाजिला के साथ रिलेशनशिप में थे। उनका रिश्ता तब विवादों में आया, जब मुनव्वर बिग बॉस का हिस्सा बने। शो में भी कॉमेडियन ने कई बार नाजिला का जिक्र भी किया था। बिग बॉस में आएशा खान वाइल्ड कार्ड एंट्री बनकर पहुंची थीं, जिन्होंने मुनव्वर पर डबल डेटिंग करने के आरोप लगाए थे।
बता दें मुनव्वर फारूकी ने 2017 में जास्मिन से शादी की थी, जिससे उन्हें एक बेटा है। हालांकि, 2022 में उनका तलाक हो गया। इसके बाद, 2023 में उन्होंने मेकअप आर्टिस्ट माहजबीन कोटवाला से दूसरी शादी की। दोनो के मुलाकात हिना खान के जरिए हुई थी।