कानपुर के थाना चमनगंज स्थित गांधीनगर इलाके में एक जूता फैक्ट्री में देर रात अचानक भीषण आग लग गई। हादसे में एक परिवार के 5 लोग जिंदा जल गए। मरने वालों में पति-पत्नी और उनकी तीन बेटियां हैं। हादसे इतना भयानक की देखने वालो की रूंह कांप गई, पूरे इलाके मे अफरा-तफरी मच गई।
मामला चमनगंज थाना क्षेत्र के प्रेम नगर का है। बिल्डिंग के बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर पर जूता-चप्पल बनाने का कारखाना था। ऊपर के 4 फ्लोर में दो भाइयों का परिवार रहता था। कारखाना होने के कारण केमिकल भी रखा हुआ था वजह से आग ऐसी भड़की की सभी पूरी बिल्डिंग को को चपेट में ले लिया। घरों में रखे सिलेंडर, एसी और केमिकल के ड्रम में ब्लास्ट होने लगे। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया जिस पर काबू पाना काफी मुश्किल हो गया बिल्डिंग के चौथे मंजिल पर मौजूद कारोबारी दंपति और 3 तीन बेटियां अपार्टमेंट में फंस गईं।
आग की सूचना पर दमकल की 20 गाड़ियां घटना स्थल पर पहुंच गई। रात 1.30 बजे लखनऊ से SDRF के जवान भी मौके पर पहुंचे। पुलिस और दमकल कर्मियों ने तीसरी मंजिल में फंसे लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया। लेकिन, चौथी मंजिल पर फंसी मां नाजमी सबा (42), पिता मोहम्मद दानिश (45), इनके बच्चे सारा (15), सिमरा (12), इनाया (7) को नहीं निकाला जा सका। रात करीब 3 बजे मां, पिता और तीन बेटियों का शव निकाला गया। दानिश और उनके परिवार का शव जिस हालत में अंदर मिला है, उसे देखकर फायर कर्मी तक रोने लगे। बताया जा रहा है कि घर के अंदर गए अफसर ने बताया कि एक बेटी का शव मां से लिपटा हुआ मिला। ऐसा लगता है कि मां ने बेटियों को बचाने के लिए खूब कोशिश की। आग लगने के बाद दानिश अपने बुजुर्ग पिता को लेकर बाहर आ गए थे। वह पत्नी और बेटी को लेने वापस अंदर गए, लेकिन आग से बाहर नहीं आ पाए।
जानकारी के अनुसार मोहम्मद कासिम शहर के बीचो-बीच स्थित रिहायची इलाके में छठी बिल्डिंग में अपना जूते का कारखाना रखे हुआ था, जिसमें देर रात अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई और देखते ही देखते आग में विकराल रूप ले लिया अपार्टमेंट की चौथी मंजिल में मोहम्मद दानिश और उनकी पत्नी सहित तीन बेटियों की दम घुटने से मौत हो गई वहीं प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बिल्डिंग में दो बार धमाके भी हुए वहीं धमाका होने का अनुमान गैस सिलेंडर फटने का लगाया जा रहा है बता दें फायर बिगड़ की एक दर्जन से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया, वहीं आग इतनी भयानक थी कि पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने आसपास के और भी मकान को खाली कराया जिससे किसी और का नुकसान ना हो पाए, वहीं आग इतनी विकराल थी कि 6TH फ्लोर में रह रहे लोगों ने बिल्डिंग में मौजूद कई परिवारों को तो बाहर निकाल लिया, लेकिन मोहम्मद दानिश के परिवार को नहीं बचा सके इस आग में पांच लोगों की मौत हो गई हादसे में कारोबारी मो. दानिश (45), उनकी पत्नी नाजमी सबा (42), बेटी सारा (15), सिमरा (12), इनाया (7) की जलकर मौत हो गई।