महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर पैरोडी सॉन्ग बनाने पर स्टैंड-अप, कॉमेडियन कुणाल कामरा को अब जान से मारने की धमकी मिल रही है। सूत्रों के मुताबिक, कामरा को कम से कम 500 धमकी भरे कॉल आए हैं। जिसमें लोगों ने उन्हें जान से मारने और टुकड़े-टुकड़े करने की धमकी दी है।
रिपोर्ट के अनुसार, कामरा को कथित तौर पर 500 से ज़्यादा धमकी भरे कॉल आए हैं, जिनमें जान से मारने की धमकी मिली है। इतना ही नही कुछ कॉल करने वालों ने उन्हें जान से मारने के साथ-साथ उनके छोटे-छोटे टुकड़े करने की धमकी तक दी है। शिवसेना के नेता और कार्यकर्ता कॉमेडियन कुणाल कामरा से माफी मांगने को कह रहे हैं और ऐसा न करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है। हालांकि कॉमेडियन कामरा ने साफ कहा है कि वह ऐसा तभी करेंगे जब अदालत उनसे मांफी मांगने के लिए कहेगी।
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर तंज कसने के बाद विवादों में घिरे स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ सोमवार को FIR दर्ज करने के बाद मुंबई पुलिस ने वाट्सऐप पर उन्हें समन भेजा था। फिर उन्हे मुंबई पुलिस के सामने मंगलवार को पेश होने था पर वे पेश नहीं हुए। कामरा ने पेश होने के लिए करीब 1 हफ्ते का समय मांगा है।
क्या है मामला
कुछ दिनो पहले 36 वर्षीय स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने एक वीडियो शेयर किया और इसे ‘महाराष्ट्र’ का कैप्शन दिया। इस वीडियो में उन्होंने ‘दिल तो पागल है’ के ट्रैक ‘भोली सी सूरत की धुन’ पर एक गाना बनाया, और स्टूडियो में अपने शो के दौरान महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर “गद्दार” कहकर तंज कसा था. इतना ही नही क्रुणाल ने शिंदे पर उद्धव ठाकरे की शिवसेना पर कब्जा करने का आरोप लगाया था. शिव सेना का हिंसक विरोध: कुणाल की टिप्पणी और पैरोडी गाने से नाराज शिव सेना कार्यकर्ताओं ने बीते रविवार को मुंबई के खार के हेबिटेट कॉमेडी क्लब में तोड़फोड़ की. बता दें यहीं कॉमेडियन कुणाल ने यहां पर परफॉर्म किया था।
कुणाल कामरा एक भारतीय स्टैंड-अप कॉमेडियन हैं। कुणाल कामरा का जन्म 3 अक्टूबर 1988 को हुआ, कुणाल कामरा को उनके बोल्ड और बेबाक अंदाज के लिए जाना जाता है, वह जो लाइफ की बेतुकी बातों पर कॉमेडी करते हैं और राजनीतिक हालातों पर मजाकिया तीखी टिप्पणियां करते हैं, जिसकी वजह से वह अक्सर विवादों में भी घिर जाते हैं। उन्हें सोशल मीडिया ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है।