कानपुर के मुख्य व्यवसायिक घरानों में एक रिमझिम इस्पात के सभी व्यापारीक संस्थानों में जीएसटी का raid होने से हड़कंप मच गया। इससे पहले फरवरी में आयकर विभाग ने भी कार्रवाई की थी।
कानपुर की रिमझिम इस्पात कंपनी पर स्टेट जीएसटी ने टैक्स चोरी और वित्तीय गड़बड़ी के आरोप में बड़ी छापेमारी की है… यह कार्रवाई कानपुर के साथ हमीरपुर, उन्नाव और जौनपुर में कंपनी की फैक्ट्रियों और दफ्तरों पर की गई, दो महीने में यह दूसरी बार है जब कंपनी पर सरकारी एजेंसियों ने शिकंजा कसा है, इससे पहले फरवरी में आयकर विभाग ने भी कार्रवाई की थी।
SGST सूत्रों के अनुसार, हमीरपुर में शनिवार सुबह सबसे पहले छापेमारी शुरू हुई, अधिकारियों ने बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी, मुनाफा छिपाने और बोगस पर्चों पर कारोबार करने का आरोप लगाया है, जांच के दौरान कुछ इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के पासवर्ड न मिलने से विभाग को परेशानी भी हो रही है, हमीरपुर स्थित रिमझिम इस्पात फैक्ट्री में SGST की टीम पिछले 36 घंटे से लगातार रिकॉर्ड खंगाल रही है, जिससे कंपनी प्रबंधन में हड़कंप मचा हुआ है, करीब छह महीने पहले भी इसी फैक्ट्री में 100 घंटे से ज्यादा समय तक छापेमारी कर टैक्स चोरी पकड़ी गई थी, बताते चलें कि रिमझिम इस्पात के मालिक योगेश अग्रवाल इस समय GST टीम की कस्टडी मे है,

आपको बता दें रिमझिम इस्पात में यह दो माह में दूसरी raid है यह छापेमारी कानपुर समेत 4 शहरों में स्थित कंपनी की फैक्ट्री और ऑफिस में की गई। यह छापा उनके सभी factories जो कि उन्नाव, हमीरपुर, आजाद नगर office कानपुर मे पड़ा है इस छापे की कार्यवाहि कल से चल रहीं है जो आज भी जारी है इस raid मे दिल्ली की टीम बहु शामिल है। टैक्स चोरी समेत तमाम वित्तीय गड़बड़ी की शिकायत पर की गई कार्रवाई रविवार सुबह भी जारी रही। विभागीय अधिकारियों ने कंपनी के ठिकानों पर छापेमारी की बात स्वीकारी है।

इस्पात कंपनी के कानपुर स्थित फजलगंज, आजाद नगर समेत आधा दर्जन ठिकानों पर शनिवार देर रात एस GST की टीमें ने एक साथ पहुंची। सूत्रों के अनुसार हमीरपुर के भरूवा सुमेरपुर स्थित फैक्ट्री में सबसे पहले शनिवार सुबह टीम पहुंची। इतना ही नही हमीरपुर में मिले इनपुट के आधार पर कानपुर के अलावा उन्नाव, जौनपुर के अलग-अलग ठिकानों पर कार्रवाई की।इस्पात कंपनी की हमीरपुर स्थित फैक्ट्री में शुक्रवार को आयकर की टीम भी पहुंची थी। हालांकि आयकर के पहुंचने के पीछे 6 महीने पहले हुई कार्रवाई को जोड़ा गया था।