कानपुर में बालों को नया जीवन देने के नाम पर 2 इंजीनियर की मौत की आरोपी डॉ. अनुष्का तिवारी ने सीधा कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. डॉ. अनुष्का ने पुलिस को चकमा देकर सीजेएम (CJM) कोर्ट पहुंचकर सरेंडर कर दिया. इसके बाद कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. अनुष्का के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है.अनुष्का तिवारी काफी दिनों से फरार चल रही थी उसकी तलाश में यूपी-बिहार और दिल्ली समेत कई राज्यों में पुलिस छापेमारी कर रही थी।
दरअसल हेयर ट्रांसप्लांट कराने गए दो इंजीनियरों की मौत हो गई थी। दो अन्य लोगों की हालत भी गंभीर है। जांच में पता चला है कि विनीत दुबे नाम के एक इंजीनियर की मौत इलाज में लापरवाही के कारण हुई है। बता दें पनकी पावर हाउस ऑफीसर्स कॉलोनी निवासी विनीत दुबे ने 13 मार्च को हेयर ट्रांसप्लांट कराया था। और फर्रुखाबाद के भोलेपुर बलदेव भवन निवासी मयंक कटियार ने भी इंपायर वाराही क्लीनिक में 18 नवंबर को हेयर ट्रांसप्लांट कराया था। हेयर ट्रांसप्लांट कराने के बाद विनीत दुबे की अचानक तबीयत बिगड़ी और एक दिन बाद उसकी मृत्यू मौत हो गई। वहीं मयंक कटियार की भी हेयर ट्रांसप्लांट कराने के एक दिन बाद मौत हो गई।
विनीत की मौत होने के बाद परिजनों को बड़ी झटका लगा, विनीत दुबे की पत्नी ने डॉ. अनुष्का तिवारी के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज कराई थी. इंजीनियर की पत्नी का आरोप है कि डॉ. अनुष्का तिवारी ने उनके पति विनीत दुबे का हेयर ट्रांसप्लांट किया था. इसके बाद विनीत को गंभीर संक्रमण हो गया. उनका चेहरा सूज गया. इसके बाद तड़प-तड़पकर पति की मौत हो गई थी. जांच मे पता चला थी की विनीत को डायबिटीज और हाई बीपी की समस्या थी। इसके बावजूद उनका हेयर ट्रांसप्लांट किया गया।
पुलिस की जांच पडताल में कुछ अहम जानकारी सामने आई थी जिसमें बताया गया था कि डॉ. अनुष्का तिवारी महज 40 हजार रुपए में हेयर ट्रांसप्लांट किए गए थे. प्राथमिक जानकारी के अनुसार डॉ. अनुष्का ने ही दोनों सर्जरी की थी. लेकिन, उन्होंने एडीजे कोर्ट में बताया था कि उन्होंने ये सर्जरी नहीं की हैं. पत्नी के साथ कई दिनों से फरार चल रही डॉ. अनुष्का तिवारी पुलिस को चकमा देकर सीजेएम कोर्ट पहुंची और सरेंडर कर दिया।
अनुष्का तिवारी अपने पति सौरभ त्रिपाठी के और दो अधिवक्ता के साथ कोर्ट पहुंची। अनुष्का अपना चेहरा पूरी तरह से कवर किया था। कोर्ट ने करीब 2 बजे उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। अनुष्का कोर्ट में हाजिर होने से लेकर जेल जाने तक लगातार रोती रही। वहीं, पति सौरभ त्रिपाठी अनुष्का को गले लगाकर भरोसा दिलाते रहे कि जल्द ही जमानत दिलाकर जेल से बाहर निकालेंगे। पति के अलावा परिवार के अन्य लोग अनुष्का को पुलिस के पीछे-पीछे जेल तक छोड़ने पहुंचे। पुलिस जांच में पता चला कि डॉ. अनुष्का के पास मानव रचना डेंटल कॉलज से बीडीएस की डिग्री है. बीडीएस की डिग्री के बाद हेयर ट्रांसप्लांट कैसे करने लगीं. इसकी जांच की जा रही है. अनुष्का के पति सौरभ ने भी महाराणा प्रताप डेंटल कॉलेज से पढ़ाई की है. अनुष्का BDS की डिग्री से हेयर ट्रांसप्लांट क्लीनिक चला रही थी।