कानपुर के स्वरूप नगर स्थित कनिका अस्पताल में ‘सुनेत्रा द कॉर्निया क्लीनिक’ के शुभारंभ किया गया, इस कार्यक्रम मे ख्य अतिथि उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने फीता काटकर शुभारम्भ किया। इस दौरान उनके साथ परिषद के संरक्षक व दादानगर कोपेस्टेट के चेयरमैन विजय कपूर, अजय कपूर और डा० शरद बाजपेई व डा० आकाश शर्मा समेत कई लोग शामिल हुए।

स्वरुप नगर स्तिथ सुनेत्र दि कार्निया क्लिनिक का शुभारम्भ समारोह मे आए मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने फीता काटकर शुभारम्भ किया। इस दौरान नवनिर्मित क्लीनिक का निरीक्षण भी किया। एल.वी. पी. आई. हैदराबाद के फेलो कॉर्निया विशेषज्ञ डा० आकाश शर्मा ने बताया कि कॉर्निया क्लीनिक का उद्देश्य उच्चतम तकनीकों व हाईटेक मशीनों के सहयोग से कॉर्निया की विभिन्न प्रकार की बीमारियों जैसे कॉर्निया में होने वाली सफेदी, पुतली खराब होने पर कॉर्निया प्रत्यारोपण, कॉर्नियल संक्रमण व केराटोकोनस जैसी बीमारियों की प्रारम्भिक जांच व उपचार किया जा सकेगा।

वरिष्ठ नेत्र सर्जन डा० शरद वाजपेई ने बताया कि कनिका हॉस्पिटल आँखों की विभिन्न प्रकार की बीमारियों का निःशुल्क इलाज, समाज के पिछडे एवं कमजोर वर्ग के लिये सदैव करता रहा है और सुनेत्र दि कार्निया क्लिनिक के द्वारा भी सदैव करता रहेगा।

उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष शसतीश महाना ने कॉनिया क्लीनिक के द्वारा समाज में किये जा रहे उत्कर्ष कार्य के लिये डा० शरद बाजपेई व डा० आकाश शर्मा की सराहना की। इस अवसर पर कानपुर आप्थाल्मिक सोसायटी के अध्यक्ष डा० मनीष महेन्द्रा, दादानगर कोपेस्टेट के चेयरमैन विजय कपूर, अजय कपूर, डा० मोहित खत्री, डा० संगीता शुक्ला, डा० सोनिया दमेले, डा० ए. एम. जैन, डा० लोकेश अरोड़ा, डा० दिलप्रीत सिंह, डा० सुकान्त पाण्डेय, डा० पल्लवी, डा० श्याम सुन्दर, डा० कंचन शर्मा, अशुतोश बाजपेई, योगेश बाजपेई, अंकुश अग्रवाल समेत आदि उपस्थित रहे।