इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद के कारण सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा सुर्खियों में हैं। अभिनेत्री अपूर्वा मखीजा उर्फ द रिबेल किड ने ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ शो का विवाद शुरू होने के दो महीने बाद मंगलवार को इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया और सोशल मीडिया पर कमबैक किया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर काफी चौंकाने वाला पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने वो झलकियां दिखाई हैं, जिसमें ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ शो को लेकर उठे विवाद के दौरान उन्हें कैरेक्टर शेमिंग से लेकर रेप और एसिड अटैक जैसी धमकियां मिली हैं।
पोस्ट की पहली स्लाइड में लिखा था, ‘ट्रिगर वार्निंग: इस पोस्ट में एसिड अटैक, बलात्कार करने और मौत की धमकियां देने वालों के स्क्रीनशॉट हैं।’ इसके आगे उनकी 19 स्लाइडों में यूजर्स की अपमानजनक भाषा और उन्हें दी गई धमकियों के सबूत है। एक ने लिखा, ‘मां बाप ने कुछ सिखाया नहीं क्या?’, दूसरे ने ‘घटिया लड़की’, कुछ ने लिखा, ‘क्या तुम्हें कोई शर्म नहीं है?’ इस तरह के कई स्क्रीनशॉट उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए हैं। इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, ‘ये 1% भी नहीं है जो मैंने शेयर किए है।’ इससे इतना तो साफ होता है कि कई बार सोशल मीडिया ऐसा प्लेटफॉर्म बन जाता है जहां किसी बात बिना समझे इंसाफ का इंतजार करने की बजाय, लोग सीधे हमला करने की धमकी देने लगते हैं।
इस पोस्ट के कुछ मिनट बाद उन्होंने एक और पोस्ट शेयर की, जिसमें लिखा था, ‘स्टोरीटेलर से उसकी आवाज मत छीनों।’ अपूर्वा, जिन्हें ‘द रिबेल किड’ के नाम से जाना जाता है। उनको इंडियाज गॉट लेटेंट के विवादित एपिसोड में रणवीर अल्लाहबादिया, समय रैना और आशीष चंचलानी के साथ दिखाई देने के बाद भारी आलोचना और यहां तक कि कानूनी कार्रवाई का भी सामना करना पड़ा। वहीं बढ़ते विवाद के बीच अपूर्वा ने इंस्टाग्राम पर सभी को अनफॉलो कर दिया था और 1 अप्रैल को उन्होंने अपने सभी पोस्ट भी हटा दिए थे। अब अपूर्वा मखीजा ने इंस्टाग्राम पर दो पोस्ट शेयर करते हुए धमाकेदार वापसी की है।
बता दें 24 साल की अपूर्वा मखीजा को इंडियाज गॉट लैटेंट पर रणवीर अल्लाहबादिया की हालिया विवादित प्रतिक्रियाओं के लिए कानूनी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अल्लाहबादिया को बीयरबाइसेप्स के नाम से भी जाना जाता है और उन्होंने शो के एक एपिसोड के दौरान कथित तौर पर एक प्रतियोगी से शरीर के अंगों से जुड़ा एक अनुचित सवाल पूछा और 2 करोड़ रुपये के बदले में एक अभद्र कृत्य का प्रस्ताव रखा था. बता दें कि ‘अपूर्वा मखीजा’ स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना के शो ‘India’s Got Latent शो में माता-पिता पर भद्दा कमेंट करने को लेकर अपूर्वा भी कंट्रोवर्सी में घिर आई थीं. उनको इसके लिए काफी परेशानियाों और आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. साथ ही मामले को लेकर अपूर्वा मखीजा से महाराष्ट्र साइबर सेल ने मामले मे पूछताछ भी की थी. उन पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की कई धाराओं का हवाला देते हुए शो में अश्लील और यौन रूप से कंटेंट को बढ़ावा देने का आरोप लगाया गया था। इसके बाद विवाद इतना बढ़ गया है जिससे कई एक्टरों ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी, हालांकि विवाद के वजह से समय रैना ने अपने यूट्यूब चैनल से इंडियाज गॉट लैटेंट शों के सारे एपिसोड के वीडियो डिलीट कर दिए थे. और अपूर्वा ने राष्ट्रीय महिला आयोग से लिखित माफी भी मांगी थी. इससे पहले रणवीर अल्लाहबादिया ने भी सोशल मीडिया के जरिए माफी मांगी थी।
अल्लाहबादिया के समर्थन में उतरे थे अली गोनी
अभिनेता अली गोनी ने प्रतिक्रिया देते हुए अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा था कि “उन्होंने समय को लैटेंट के सभी एपिसोड हटाने के लिए मजबूर किया.. अच्छा नहीं है.. बस एक एपिसोड हटा दिया जाना चाहिए था। उन्होंने इस शो को सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है। जहां कुछ दिन पहले हर कोई उनकी प्रशंसा कर रहा था, अब “हर कोई उनके खिलाफ’ है, लोल क्या यार।
सिंगर बी प्राक कहा था इतनी घटिया सोच…
हाल ही मे बी प्राक ने पैरेंट्स को लेकर किए गए भद्दे कमेंट मामले मे वीडियो शेयर कर कहा- रणवीर अलाहबादिया आप सनातन धर्म को प्रमोट करते हैं। लेकिन आपकी इतनी घटिया सोच है। आप इतने फेमस हो गए हैं। आपको तो यह दिखाना चाहिए कि अपने कल्चर को कैसे प्रमोट करें। समय रैना के शो में कैसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया है। यह हमारा इंडियन कल्चर नहीं है। पेरेंट्स और महिलाओं पर भद्दे कमेंट सिंगर बोले आप अपने पेरेंट्स की कौन सी कहानिया बता रहे हैं? आप उनकी कौन सी बातें कर रहे हैं। किस तरीके से ऐसी बातें कर रहे हैं। यह कॉमेडी है? इसे कॉमेडी तो बिल्कुल नहीं कहते। शो मे लोगो को गालियां देना और लोगों को गालियां सिखाना स्टैंड-अप कॉमेडी बिलकुल नहीं है। मैं समय रैना समेत सभी कॉमेडियन से हाथ जोड़कर निवेदन करता हूं कि ऐसा मत करिए, अगर हम यह सारी चीजें नहीं रोक पाए, तो हमारी आने वाली जनरेशन का भविष्य बहुत खराब होगा। यह हमारा इंडियन कल्चर नहीं है। हमारे इंडियन कल्चर को बचा लीजिए और लोगों को मोटिवेट करिए। ऐसा कंटेंट बनाइए कि आने वाली जनरेशन को प्रेरणा मिले।