कन्नौज: जनता इंटर कॉलेज हसनपुर में सोमवार को प्रथम पाली में इंटर की जीव विज्ञान परीक्षा में आंतरिक सचल दल ने पांच सॉल्वरों को पकड़ा है। केंद्र व्यवस्थापक ने पांचों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
यूपी बोर्ड परीक्षा में सख्ती के बाद भी सॉल्वर गैंग सक्रिय है। हाईस्कूल की हिंदी की परीक्षा में एक और गणित की परीक्षा में दो सॉल्वर पकड़े गए थे। दरअसल, सोमवार को पहली पाली में इंटर के छात्रों की जीव विज्ञान और गणित व हाईस्कूल के छात्रों की संस्कृत की परीक्षा थी।
ग्राम हसनपुर के जनता इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र के गेट पर तलाशी के बाद छात्रों को कक्ष में भेज दिया गया। परीक्षा के दौरान आंतरिक सचल दल ने छात्रों के आधार कार्ड की जांच शुरू की। इसमें इंटर में जीव विज्ञान के छात्रों के स्थान पर परीक्षा दे रहे सकरावा के ग्राम नगरिया गोपाल निवासी नवदीप, ग्राम कुशलपुर्वा निवासी रचित कुमार, ग्राम नगला खेमकरन निवासी विवेक कुमार, न्यामतपुर निवासी चंद्रशेखर और देवपुर निवासी निकेतन शुक्ला को पकड़ लिया। सकरावा थाना प्रभारी प्रमोद तिवारी ने बताया कि केंद्र व्यवस्थापक की तहरीर पर पांचों सॉल्वरों और छात्रों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
पूरे मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि कल जीव विज्ञान का प्रश्नपत्र था इण्टर का, उसमें आदर्श जनता इंटर कालेज हसनपुर है, जो सकरावा में है, यहाॅं पर चार टीचर्स है जो एक स्कूल में, वह साल्वर का काम कर रहे थे और एक अन्य जो पाॅंच लोग पकड़े गए है, जो जिन अभ्यर्थियों की जगह बैठ करके दूसरे साॅल्वर बैठे थे, जिनको एक उड़नदस्ते टीम ने पकड़ा है और इन सबको गिरफ्तार किया गया है, अभियोग पंजीकृत किया गया है, इनको जेल भेजा गया है।