लखनऊ में गुरुवार की सुबह एक स्लीपर बस में अचानक भीषण आग लग गई, हादसे में 5 यात्रियों की जलकर मौत हो गई। करीब 60 यात्रियों को लेकर यह डबल डेकर बस बिहार से दिल्ली जा रही थी, जब लखनऊ से गुजरते समय सुबह हादसा हो गया।
रिपोर्ट्स के अनुसार मृतकों में मां-बेटी, भाई-बहन और एक युवयह बस बिहार से दिल्ली जा रही थी। हादसा आउटर रिंग रोड (किसान पथ) पर मोहनलालगंज के पास सुबह 5 बजे हुआ। बताया जा रहा है कि हादसे के समय ज्यादातर यात्री सो रहे थे। बस में करीब 60 यात्री थे। स्लीपर बस बिहार के बेगूसराय से दिल्ली जा रही थी। फिलहाल सीएम योगी ने इस घटना को लेकर संज्ञान ले लिया है। दरअसल सुबह करीब 5 बजे निजी बस पीजीआई (PGI) इलाके से गुजर रही थी। बताया जा रहा है कि जब बस में आग लगी तब उस वक्त अधिकतर यात्री सो रहे थे। हादसे के बाद ड्राइवर और कंडक्टर ने बस से कूदकर अपनी जान बचा ली। और बस मे मौजूज यात्री फंस गए। उस वक्त ज्यादातर यात्री सो रहे थे।
यात्रियों ने बताया कि बस के अंदर अचानक धुआं भरने लगा। लोगों को कुछ समझ नहीं की आखिर हुआ क्या है। लेकिन कुछ ही मिनटों में बस के आस-पास से आग की तेज लपटें उठने लगीं। ये देखते ही बस के अंदर अफरा-तफरी मच गई। ड्राइवर और कंडक्टर बस छोड़कर भाग उठा। ड्राइवर की सीट के पास एक एक्स्ट्रा सीट लगी थी। ऐसे में यात्रियों को नीचे उतरने में दिक्कत हुई। कई यात्री फंसकर गिर गए। आसपास के लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। जब तक दमकल की गाड़ियां पहुंचीं, तब तक पूरी बस जल चुकी थी। दमकल ने करीब 30 मिनट में आग बुझाई। टीम अंदर पहुंची, तो जले हुए 5 शव मिले।
परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह ने कहा- बस का परमिट 2023 में ही समाप्त हो चुका था। मामले की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। घटना की सूचना मिलने पर पीजीआई, मोहनलालगंज, सुशांत गोल्फ सिटी थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। एसीपी रजनीश वर्मा ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू की कमान संभाली। पुलिस ने मृत यात्रियों के शवों को बस से बाहर निकलवाकर एम्बुलेंस की मदद से पोस्टमॉर्टम के लिये भेजा है। डबल डेकर बस में लगी आग को आधा दर्जन दमकल वाहनों ने करीब 30 मिनट के बाद आग पर काबू पाया यी। बस में सवार यात्रियों का सारा सामान जलकर खाक हुआ।
लखनऊ साउथ DCP निपुण अग्रवाल ने बताया, “आज सुबह मोहनलालगंज थाने को सूचना मिली कि बेगूसराय, बिहार से दिल्ली जा रही एक प्राइवेट स्लीपर बस में आग लग गई है… दुर्भाग्य से आग में 5 लोगों की मौत हो गई… जिन यात्रियों को बचा लिया गया है, उन्हें उनके गंतव्य के लिए भेजा जा रहा है। बस में करीब 70 लोग सवार थे। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि शॉर्ट सर्किट से चलती बस में आग लगी। इमरजेंसी गेट नहीं खुला। इस वजह से पीछे बैठे लोग फंस गए। बस में पांच-पांच किलो के सात गैस सिलेंडर थे। हालांकि, कोई सिलेंडर फटा नहीं।