वक्फ संशोधन बिल 2024 लोकसभा में पास हो गया है। इस विधेयक के पक्ष में 288 वोट पड़े, जबकि विपक्ष में 232 सांसदों ने मतदान किया। आज वक्फ बिल पर राज्यसभा में चर्चा जारी है, लोकसभा मे वक्फ बिल पास होने के बाद कई बड़े नेता बिल का समर्थन कर रहे है तो वहीं कई नेता जमकर विरोध कर रहे है, इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी का बड़ा बयान सामने आया है।
लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक के पारित होने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “कुछ लोग नहीं चाहते थे कि प्रयागराज जैसी ‘पौराणिक’ जगह को अपनी पहचान मिले क्योंकि उनके लिए उनका वोट बैंक महत्वपूर्ण था…वक्फ के नाम पर यहां और अन्य शहरों में भी जमीनों पर कब्जा किया गया है…जब हम महाकुंभ का आयोजन कर रहे थे, तो वक्फ बोर्ड ने मनमाने ढंग से बयान दिया कि प्रयागराज में कुंभ की भूमि भी वक्फ की भूमि है। क्या यह वक्फ बोर्ड है या ‘भू-माफिया’ बोर्ड है? हमने पहले ही उत्तर प्रदेश से माफियाओं का सफाया कर दिया है… हम प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के आभारी हैं कि उन्होंने लोकसभा में इस महत्वपूर्ण अधिनियम को पारित करके वक्फ बोर्ड की मनमानी पर लगाम लगाई है…आज यह राज्यसभा में भी पारित होगा…
वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा में पारित होने पर दिल्ली हज कमेटी की अध्यक्ष कौसर जहां ने कहा, “यह एक ऐतिहासिक दिन है। वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा में पारित हो चुका है और आज यह राज्यसभा में भी पारित हो जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह मील का पत्थर साबित हुआ है…वक्फ संपत्तियों का सही प्रबंधन और सदुपयोग किया जाएगा… यह कौम की बेहतरी के लिए एक अच्छा कदम है…”
वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पर बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा, “मेरा काम यह नहीं है कि मैं किसी नेता पर कमेंट करूं, 1986 में मुस्लिम महिला संरक्षण अधिनियम पास हुआ था, जिसमें कहा गया था कि अगर तलाकशुदा महिला को देखने वाला कोई नहीं है तो उन्हें वक्फ बोर्ड से महाना भत्ता दिलवाया जाएगा, दो साल बाद मैंने इस पर प्रश्न किया कि किस वक्फ बोर्ड ने कितने रुपए का प्रावधान किया?.. दो साल बाद जवाब आया कि किसी वक्फ बोर्ड ने कोई प्रावधान नहीं किया है… इसका मतलब वक्फ बोर्ड में कहीं न कहीं गड़बड़ है। इसके सुधार की आवश्यकता है…”
लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक के पारित होने पर भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कहा, “पीएम मोदी की वजह से ही ये ऐतिहासिक दिन हमें देखने को मिला है…इससे पहले देश की क्या हालत थी, देश देख रहा है कि जो-जो काम इतने सालों से रुके हुए थे वो पीएम मोदी इस देश के लिए कर रहे हैं।
वक्फ संशोधन विधेयक पर भाजपा नेता मोहसिन रजा ने कहा, “वक्फ की संपत्तियों का दुरुपयोग किया गया था… कांग्रेस ने साल 2013 में संशोधन इसलिए किया था, ताकि वे वहां अपने लोगों को स्थापित कर सकें… यह बिल पिछड़े मुसलमानों के उत्थान के लिए लाया गया है। लाखों-करोड़ों रुपए के हुए घोटालों की भी जांच होगी… हम सभी इस विधेयक का स्वागत करते हैं… 2024 का संशोधन हम सभी के कल्याण के लिए है…”
लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक के पारित होने पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “लोकसभा में वक्फ बिल पास होने पर हम इसका स्वागत करते हैं और विश्वास है कि राज्यसभा में भी यह अवश्य पास हो जाएगा… और ये पीएम नरेन्द्र मोदी का मजबूत नेतृत्व है, दृढ़ इच्छा शक्ति है और हर मामले में पारदर्शिता होनी चाहिए। इसी को ध्यान में रखते हुए काम किया जा रहा है। इसी क्रम में वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा से पारित हो चुका है। आज राज्यसभा में इस पर चर्चा हो रही है। मुझे पूरा विश्वास है कि राज्यसभा से भी यह पारित हो जाएगा…अब गरीब मुसलमानों को लाभ मिलेगा और ये संशोधन बहुत पारदर्शिता प्रदान करने वाला है…और जो मुसलमान वोट बैंक की राजनीति करते हैं, वही इसका सिर्फ विरोध कर रहे है जिसका कोई मतलब नहीं..”
राजस्थान कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा ने वक्फ संशोधन विधेयक के लोकसभा में पारित होने पर कहा, “70 साल से इसकी आवश्यकता महसूस नहीं हुई थी। मौजूदा कानून अपना काम कर ही रहा था… उन्हें(भाजपा) केवल हिंदू मुसलिम करना है… इस देश के लोगों के जो जरूरी मुद्दे हैं, महंगाई, बेरोजगारी या किसानों की आमदनी, आधारभूत संरचना है, इन सबकी वे(NDA सरकार) बात नहीं करेंगे…”
हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज ने वक्फ संशोधन विधेयक के लोकसभा में पारित होने पर कहा, “यह बहुत महत्वपूर्ण बिल था… ऐसा नहीं है कि वक्फ में पहली बार संशोधन हुआ है। इससे पहले भी 5 बार वक्फ में संशोधन हो चुके हैं… सरकार जो भी काम करती है, वह आम आदमी के लिए किया जाता है… धर्म के ठेकेदारों को खुश नहीं किया जा सकता क्योंकि उनका एजेंडा धर्म नहीं बल्कि राजनीति है…”
बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार ने वक्फ संशोधन विधेयक के लोकसभा में पारित होने पर कहा, “वक्फ बिल निरंकुशता का प्रमाण है। यह निष्पक्ष सरकार नहीं है… दुर्भावना से ग्रसित होकर सरकार यह बिल लाई है। आश्चर्य की बात यह है कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जो सरकार खुद को निष्पक्ष बताती थी आज उसी सरकार के दलों ने मुस्लिम समुदाय की पीठ में छुरा घोंपने का काम किया है।” उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव पर कहा, “हम लोग अपने संगठन का बहुत तेजी से विस्तार कर रहे हैं। संगठन को सशक्त कर रहे हैं… INDIA गठबंधन आने वाले समय में बड़ी ताकत के रूप में नजर आएगा…”