छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा-बीजापुर-नारायणपुर जिले की सरहद पर सुरक्षाबलों ने 3 नक्सलियों को मार गिराया। 3 शवों के साथ इंसास राइफल बरामद की गई हैं। पुलिस को जानकारी मिली थी कि इलाके मे इंद्रावती नदी के पार भारी संख्या में नक्सलियों का जमावड़ा है।
मुठभेड़ स्थल से AK, SLR, इंसास, 303,315 बोर, 12 बोर, भरमार हथियार और विस्फोटक सामान के साथ तीन नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं. दंतेवाड़ा एसपी (SP) गौरव राय ने की पुष्टि की है. इलाके में अभी भी दोनों ओर से गोलीबारी लगातार जारी है. बताया जा रहा है कि देवा उर्फ चेतु के भी मारे जाने की सूचना है. देवा माओवादी संगठन में करीब 4 दशक से काम कर रहा था. हाल ही में देवा को संगठन में बड़े पद की जिम्मेदारी मिली थी. फिलहाल देवा की मारे जाने की अधिकारी पुष्टि नहीं हुई है.बता दें कि इससे पहले सुरक्षाबलों ने बीते गुरुवार को एक अभियान में बीजापुर और कांकेर में 30 नक्सलियों को ढेर कर दिया था।
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा, “हमारी सरकार की प्रतिबद्धता है कि 31 मार्च 2026 तक सशस्त्र नक्सलवाद को बस्तर की धरती से समाप्त करेंगे। हमारे जवान सरकार की प्रतिबद्धता को पूरी मजबूती से अंजाम दे रहे हैं। नक्सलवादी मारे जा रहे हैं और बड़ी संख्या में आत्मसमर्पण भी कर रहे हैं।” राहुल गांधी के बयान पर उन्होंने कहा, “देश की जनता जानती है कि देश का विभाजन किसने कराया, देश में जाति और धर्म की राजनीति किसने की। राहुल गांधी के झूठ और भ्रम में देश की जनता नहीं आने वाली।
बताया जा रहा है इस मुठभेड़ में 500 से ज्यादा जवानों ने नक्सलियों को घेर लिया है। पुलिस को जानकारी मिली थी कि इलाके में बड़े नक्सली मौजूद हैं, उसके बाद से जवानों ने ऑपरेशन शुरू किया। ये अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन माना जा रहा है कि इस मुठभेड़ में कई नक्सली मारे जा सकते हैं। दोनों तरफ से लगातार गोलियां चल रही हैं।