भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद भी भारत सरकार अलर्ट पर है और भारत विरोधियों पर जमकर एक्शन ले रही है इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है की भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा सहित 6 लोगो को गिरफ्तार कर लिया है। इन सभी पर भारत से गद्दारी करने का आरोप है।
आरोप है कि वर्ष 2023 में ज्योति मल्होत्रा ने कमीशन के माध्यम से पाकिस्तान वीज़ा प्राप्त किया था जिसमे वे पाकिस्तान गई थी इसी दौरान पाकिस्तान हाई कमीशन में कार्यरत एक कर्मचारी अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश के साथ उनकी मुलाकात हुई। इतना ही नही उसने दानिश का फोन नंबर ले लिया था. फिर वह उससे बातचीत करने लगी 2023 की मुलाकात के बाद उसने दो और बार पाकिस्तान की यात्रा की. जहां दानिश के कहने पर अहसान के जानकार अली अहवान से मिली थी. अली अहवान ने उसके ठहरने और घूमने फिरने का इंतजाम किया।
बता दें इस केस में अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, सुरक्षा एजेंसियों को ज्योति मल्होत्रा के लैपटॉप और मोबाइल से अहम सुराग मिले हैं. यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ‘ट्रैवल विद जो’ नामक यूट्यूब चैनल चलाती है। सोशल मीडिया पर ज्योति मल्होत्रा एक लोकप्रिय नाम है और उसके लाखों की तादाद फॉलोअर्स हैं. हिसार पुलिस ने ज्योति को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर 5 दिन की रिमांड पर ले लिया। पिछले एक हफ्ते में ज्योति के अलावा हरियाणा से 3 और पंजाब से 3 पाकिस्तानी जासूस अरेस्ट किए। हिसार पुलिस के मुताबिक, 15 मई को DSP जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक टीम ने ज्योति को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ हिसार सिविल लाइन थाने में केस दर्ज किया गया है। केंद्रीय एजेंसियां ज्योति से पूछताछ कर रही हैं।
हिसार पुलिस के मुताबिक ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों के संपर्क में थी। और वे सोशल मीडिया के जरिए भारत की खुफिया और गोपनीय जानकारी भेज रही थी। तीन बार पाकिस्तान की यात्रा कर चुकी ज्योति पर भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की पहले से नजर थी। ज्योति पर अब संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।
कौन है ज्योती
ज्योति एक भारतीय नागरिक है उसकी उम्र करीब 33 साल है ज्योति मे BA की पढ़ाई की है। वे हिसार के न्यू अग्रसेन कॉलोनी की रहने वाली है। लेकिन ज्यादातर ज्योति दिल्ली में रहती है। ज्योति के पिता का नाम हरीश कुमार मल्होत्रा है और वह बिजली निगम से रिटायर्ड हैं। बता दें ज्योति का पासपोर्ट 2018, 22 अक्टूबर को बना था। और इसकी आयु 2028 तक है। हालांकि ज्योति और उनके पिता हरीश कुमार के खिलाफ कोई पुलिस का नही दर्ज है। ज्योति सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है जिससे उनके फेसबुक और यूट्यूब पर लगभग 3 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं। ज्योति का एक य़ूट्यूब चैनल है जिसे वे पिछले 2-3 सालों चैनल चलाती है, जिसमें देश-विदेश की यात्राओं के वीडियो बनाकर उसे अपलोड़ करती है।