बॉलीवुड की मशहूर फिल्म हेरा फेरी 3 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है इस फिल्म में एक बार फिर अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल यानि कि राजू- श्याम और बाबू भैया की तिकड़ी नजर आ सकती थी लेकिन इसी बीच फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है जिसे सुन सभी दंग रह गए है।
आपको बता दें फिल्म हेरा फेरी का डायरेक्शन प्रियदर्शन ने किया था और ये फिल्म सिनेमाघरों मे धमाल मचाने के साथ-साथ बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। एक बार फिर फैंस अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल यानि कि राजू- श्याम और बाबू भैया की तिकड़ी देखने के लिए बेताब थे मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार फिल्म हेरा फेरी 3 में परेश रावल नजर नहीं आएंगे। इस खबर को सुनते ही फैंस मे हलचल मच गई है बाबू भैया के किरदार के बिना फिल्म की कल्पना करना मुश्किल है। इसके पीछे का कारण मेकर्स और परेश रावल के बीच कुछ क्रिएटिव मतभेद बताया जा रहा है जिसके चलते एक्टर ने फिल्म से अलग होने का फैसला किया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘हेरा फेरी 3’ के मेकर्स और परेश रावल के बीच क्रिएटिव डिफ्रेंसेज चल रहे थे, जिसके बाद उन्होने फिल्म से बाहर निकलने का मुश्किल फैसला लिया है। अभिनेता परेश रावल ने खुद इस बात खुलासा किया है। इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स का मुताबिक है कि जैसे 2022 में अक्षय कुमार ने भी फिल्म से किनारा कर लिया था, जिससे दर्शकों को निराशा हुई थी, लेकिन बाद में वह फिल्म में लौट आए थे। वैसे ही परेश रावल की भी वापसी की उम्मीद लगाई जा रही है आपको बता दें फरवरी 2025 में अक्षय कुमार ने निर्देशक के जन्मदिन पर एक पोस्ट शेयर करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी और इसी के साथ उन्होंने कहा कि ‘आपका जन्मदिन मनाने के लिए इससे बेहतर मौका और क्या होगा कि मैं पूरा दिन आपके साथ सेट पर बिताऊं।’ जवाब में प्रियदर्शन ने एक पोस्ट शेयर किया और लिखा- ‘मैं भी रिटर्न गिफ्ट देना चाहता हूं। मैं ‘हेरा फेरी 3’ बनाना चाहता हूं, क्या आप तैयार हैं?
एक इंटरव्यू में परेश रावल ने खुद खुलासा किया जिसमे उन्होने फिल्म हेरा फेरी 3 छोड़ने की वजह बताई. परेश रावल के मुताबिक, मेकर्स के साथ उनके रचनात्मक विचार मेल नहीं खा रहे थे, जिसके कारण उन्होंने फिल्म से हटने का फैसला किया. हेरा फेरी 3 का इंतजार कर रहे फैंस के लिए यह खबर किसी सदमे से कम नहीं है, क्योंकि बाबू भैया के बिना राजू और श्याम अधूरे लगते हैं. अब परेश रावल की जगह फिल्म में कौन नजर आएगा। बता दें, हेरा फेरी फिल्म 2000 में रिलीज़ हुई थी और यह एक ऑल-टाइम ब्लॉकबस्टर कॉमेडी ड्रामा फिल्म साबित हुई. इसके बाद 2006 में हेरा फेरी 2 आई, जो भी एक ब्लॉकबस्टर थी. अब 19 साल बाद भी हेरा फेरी 3 का कोई ठोस संकेत नहीं है, और फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बता दें साल 2000 में आई ‘हेरा फेरी’ मे तब्बू नजर आई थीं। फिल्म में तब्बू ने अनुराधा शिवशंकर का किरदार निभाया था, जिसके प्यार में सुनील शेट्टी यानि की श्याम पड़ जाता है। 2006 में इस सुपरहिट फ्रेंचाइजी की दूसरी फिल्म आई, जिसमें अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल तो नजर आए, लेकिन फिल्म मे तब्बू दिखाई नहीं दीं। इस फिल्म का निर्देशन नीरज वोरा ने किया था। हेरा फेरी 2 में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, परेश रावल के अलावा रिमी सेन और बिपाशा बसु नजर आई थीं।