पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ भारत सरकार ने कड़ा एक्शन लिया है। भारत ने सोमवार को 17 पाकिस्तानी यू-ट्यूब चैनल्स पर बैन लगा दिया है। इनमें क्रिकेटर शोएब अख्तर, डॉन न्यूज, समा टीवी और जिओ न्यूज शामिल हैं। सरकार का कहना है कि ये चैनल्स भारत और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ झूठी और भ्रामक खबरें चला रहे हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ यह कदम गृह मंत्रालय की सिफारिशों पर उठाया गया है, जिसमें कहा गया है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल भारत, उसकी सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ भड़काऊ और सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील सामग्री, झूठे और भ्रामक बयान और गलत सूचना प्रसारित कर रहे थे। जिसके बाद सरकार ने ऐसी झूठे भ्रामक बयान को रोकने के लिए ऐसा किया है।
बता दें कि पहलगाम हमले में 26 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। जिसके बाद से ही भारत में लोगों के बीच आक्रोश का माहौल बना हुआ है। इस घटना के बाद पाकिस्तान की तरफ से तनवीर अहमद की तरफ से विवादित बयान भी दिया गया।सरकार ने यह कार्रवाई गृह मंत्रालय की सिफारिश के बाद की है। उधर, जम्मू-कश्मीर विधानसभा में आज बुलाए गए विशेष सत्र में पहलगाम में मारे गए टूरिस्टों को श्रद्धांजलि दी गई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ के बीच एक अहम मीटिंग हुई। 40 मिनट तक चली इस मीटिंग में राजनाथ ने प्रधानमंत्री को पहलगाम अटैक पर विस्तार से जानकारी दी। दोपहर 3 बजे से रक्षा मामलों की संसदीय समिति की बैठक होगी।इस बीच, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 15 ठिकानों पर रेड की है। सूत्रों ने बताया कि ये रेड उन आतंकवादियों के ठिकानों पर की गई है, जो पाकिस्तान के कब्जे वाले (PoK) से ऑपरेट कर रहे हैं और इनके लिंक पहलगाम अटैक से जुड़े हैं।
इन यूट्यूब चैनलों पर लगा बैन
भारत में प्रतिबंधित पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों की सूची सवेरा पाशा (@ सवेरापाशा1) सीबीए – अरसलान नसीर (@arsalancba) रिज़वान हैदर (@RizwanHaider1) वासे हबीब (@WasayHabib) तनवीर कहते हैं (@TanvirSays) आप का मोहसिन अली (@AapkaMohsinAli) बासित अली (@BasitAliShow) शोएब अख्तर (@ShoaibAkhtar100mph) मुहम्मद फुरकान भट्टी (@फुरकान.भट्टी) एआरवाई न्यूज (@ArynewsTvofficial) डॉन न्यूज़ (@dawnnewspakिस्तान) बीओएल न्यूज़ (@BOLNewsofficial) SAMAA टीवी (@Samaatv) सामा स्पोर्ट्स (@SamaaSports) जियो न्यूज (@geonews) जियो सुपर (@GeoSuper) सैयद मुज़म्मिल आधिकारिक (@syedmuzammilofficial7067) मुजम्मिल बोलता है (@मुजम्मिल बोलता है) पाकिस्तान संदर्भ (@Theपाकिस्तानएक्सपीरियंस) रफ़्तार स्पोर्ट्स (@raftarsports) उज़ैर क्रिकेट (@UzairCricket786) रफ़्तार (@raftartv) रफ़्तार नाउ (@RaftarNow) जीएनएन (@gnnhdofficial) उमर चीमा एक्सक्लूसिव (@उमरचीमाएक्सक्लूसिव) अस्मा शिराज़ी (@अस्माशिराज़ीऑफिशियल) मुनीब फारूक (@muneebfarooqofficial) सुनो न्यूज एचडी (@SUNONewsHD) रज़ी नामा (@razinaama)