‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बौखलाए पाकिस्तान ने गुरुवार की रात को 15 भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमले की कोशिश की। जिन्हे भारत के S-400 एयर डिफेंस सिस्टम ने सभी को विफल कर दिया। और लाहौर में एयर डिफेंस सिस्टम को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया।
रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान ने भारत के श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, भटिंडा, चंडीगढ़, नल, फलौदी, उत्तरलाई और भुज सहित उत्तरी और पश्चिमी भारत में कई सैन्य ठिकानों पर हमला करने की नापाक कोशिश की। इसके जवाब में भारत की कार्रवाई में लाहौर में एयर डिफेंस सिस्टम को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है। भारत ने पाकिस्तान की मिसाइलों को मार गिराया।
दरअसल 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के 15 दिन बाद भारत ने मंगलवार देर रात करीब 1.05 से 1.30 बजे के बीच पाकिस्तान और PoK में 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक करके उन्हे तबाह कर दिया है। इसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे। और करीब 60 से अधिक आतंकवादी घायल हो गए। ये हमले 9 टारगेट प्वाइंट बहावलपुर, रावलकोट, मुजफ्फराबाद, कोटली, चकस्वरी, भीमबर, नीलम घाटी, झेलम और चकवाल में किए गए थें जिसके बाद से पाकिस्तान बौखला गया है। जिसके बाद गुरूवार को पाकिस्तानी सेना ने भारत के कई सैन्य ठिकानों पर हमले की कोशिश की। भारतीय सेना पहले से ही एक्टिव थी और उन्होने पहले ही सीमाओं पर S-400 एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम को तैनात कर रखा है, जैसे ही मिसाइलों से हमला किया गया। इस सिस्टम को एक्टिव कर दिया गया। भारत ने बताया, ‘आज सुबह भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कई इलाकों में एयर डिफेंस रडार और सिस्टम को निशाना बनाया। हमारा जवाब उसी तरह और उतनी ही ताकत के साथ दिया गया है, जैसे पाकिस्तान ने किया था। पक्की जानकारी मिली है कि लाहौर में एक एयर डिफेंस सिस्टम को नष्ट कर दिया गया है।

S-400 की खासियत
भारत के रशियन मेड S-400 रक्षा प्रणाली दुनिया की सबसे सक्षम और ताकतवर मिसाइलों मे से एक माना जाता है, इसमें चार तरह की मिसाइल होती हैं। एक मिसाइल 400 किमी, दूसरी 250 किलोमीटर, तीसरी 120 किलोमीटर और चौथी 40 किलोमीटर की रेंज वाली होती है। इसकी खासियत ये कि 100 से 300 टारगेट ट्रैक कर सकते हैं। इसमें लगी मिसाइलें करीब 30 किलोमीटर ऊंचाई और 400 किलोमीटर तक दूरी में एक साथ 36 टारगेट को भेद सकती हैं और 600 किमी तक की रेंज में आने वाले खतरों का पता लगा सकते हैं

रिपोर्ट के मुताबिक भारत ने 2018 में रूस के साथ करीब ₹35,000 करोड़ का समझौता किया था, जिसमें S-400 सिस्टम के 5 स्क्वॉड्रन शामिल थे. जिसमे से तीन स्क्वॉड्रन भारत को मिल चुके है जबकि 2 अब भी आना बाकी हैं. जिसमे से चौथा स्क्वॉड्रन 2025 साल के अंत तक मिलने की संभावन है वहीं पांचवां और अंतिम स्क्वाड्रन 2026 में मिलने की उम्मीद है।