रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को IPL की सबसे पॉपुलर टीम मानी जाती है इस टीम के आपको हर जगह मिलेंगे चाहे वो देश हो या फिर विदेश, जब RCB मैदान मे उतरती है तो फैंस का क्रेज और अधिक हो जाता है फिर वे सामने वाली टीम को भूल ही जाते है भले ही इसी टीम ने एक भी IPL का खिताब अपने नाम न किया हो उसके बाद भी फैंस पूरा सपोर्ट करते है। पिछले सीजन मे फैंस सारी उम्मीद हार चुके थे लेकिन कुछ ऐसा कारनामा हुआ जिसे देख सभी हैरान रह गए।

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन शुरू हो चुका है लेकिन हम बात कर रहे है IPL 2024 की जब RCB ने सीजन में शुरुआती 8 में से 7 मैच हार चुकी थी। लेकिन इसके बाद शानदार कमबैक किया। एक्सपर्ट्स टीम को टूर्नामेंट से बाहर मान चुके थे। क्वालिफिकेशन के 0.2 परसेंट चांसेज होने के टीम ने एक ऐसा कारनामा कर दिखाया था जिसे आज भी लोग याद करते है। तो चलिए आपको बताते है इस पॉपुलर टीम के कमबैक की काहानी…

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कमबैक कहानी मे सबसे बड़ा नाम चेज मास्टर विराट कोहली का था। जब टीम शुरूआत के 8 मैच में केवल 1 मैच जीत मिली थी, सभी को लग रहा था कि अब इस बार भी आरसीबी IPL 2024 Playoffs में नहीं पहुंच नामुमकिन है. लेकिन कोहली ने अपना परफॉर्मेंस और जोश को बरकरार रखा, जिससे टीम के दूसरे खिलाड़ियों को भी इससे प्रेरणा मिली. कोहली ने इस सीजन 14 मैचों में 708 रन बनाए. मैदान पर कोहली बिल्कुल उसी अंदाज में नजर आए थे जिस अंदाज में वो आज भी आते हैं. उनके व्यवहार में किसी तरह की कोई कमी देखने को नहीं मिली थी. कोहली की खिताब जीतने की चाहत ने आरसीबी टीम को कैमबैक करने पर मजबूर कर दिया था और इसमे उन्होने अहम भूमिका निभाई थी।

दूसरा नाम इस सीजन के कप्तान रजत पाटीदार का है, आरसीबी के लिए पिछले सीजन रजत पाटीदार ने जो परफॉर्मेंस किया, उसने दूसरे खिलाड़ियों को भी कुछ अलग करने की प्रेरणा दी होगी. इस पूरे सीजन में रजत ने लगातार शानदार परफॉर्मेंस किया था. मिडिल ऑर्डर में रजत आरसीबी के लिए सबसे खतरनाक और ताकतवर बनकर सामने आए थे. एबी डिविलियर्स के टीम में न होने के बाद आरसीबी की टीम एक बेहतरीन मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज की तलाश में थी. आखिर में रजत ने अपने परफॉर्मेंस से उस कमी को पूरा करने का काम किया था. पाटीदार ने इस सीजन में 5 अर्धशतक जमाए हैं. पाटीदार ने 14 मैचों में 361 रन बनाए थे।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) हुए मुकाबले मे RCB ने जीत दर्ज की थी, बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में आरसीबी ने सीएसके को 27 रन से हराया थी। इस जीत के साथ आरसीबी ने आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा कमबैक करते हुए इतिहास रच दिया है। आईपीएल के शुरूआत में फाफ की कप्तानी और बल्लेबाजी पर सवाल खड़े किए गए थे. लेकिन कप्तान फाफ ने बाहरी बातों पर ध्यान नहीं दिया और टीम के लिए रणनीति बनाते रहे. 39 वर्षीय खिलाड़ी ने कप्तान के तौर पर आईपीएल में एक अलग छाप छोड़ी।

क्या हुआ था मैच मे
इस सीजन के पहले आठ मुकाबलों में से सात हारने के बाद आरसीबी दो अंकों के साथ अंक तालिका के अंत पर थी। प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए उन्हें यहाँ से सभी मुक़ाबले जीतने थे और टीम ने ऐसा ही किया। आरसीबी ने आखिरी 6 में से 6 मुक़ाबले जीते और प्लेऑफ में जगह बना इतिहास रच दिया। इस मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 218 रन बनाए। नेट रन रेट बेहतर होने की वजह से विपक्षी टीम चेन्नई को प्लेऑफ में जाने के लिए मात्र 201 रन बनाने थे। लेकिन सीएसके के टीम 20 ओवर में सात विकेट खोकर मात्र 191 रन ही बना सकी।

सीएसके के लिए सलामी बल्लेबाज रचिन रवींद्र ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया। रवींद्र ने 37 गेंद पर पांच चौके और तीन सिक्स की मदद से 61 रनों की पारी खेली। उनके अलावा रवींद्र जडेजा ने 22 गेंद पर तीन सिक्स और तीन चौके की मदद से नाबाद 42, अजिंक्य रहाणे ने 22 गेंद पर 33 और महेंद्र सिंह धोनी ने 13 गेंद पर 25 रनों का योगदान दिया। अन्य कोई बल्लेबाज दहाई का अंकाड़ा भी नहीं छू पाया। आरसीबी के कप्तान फाफ ने दूसरे स्टेज में अपनी फॉर्मे में वापसी की और सीएसके के खिलाफ दबाव वाले मैच में अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को प्लेऑफ में पहुंचा दिया था।

आरसीबी के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने सबसे अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने चार ओवर में मात्र 25 रन देकर 1 विकेट लिया। उनके अलावा यश दयाल ने दो, मोहम्मद सिराज, लॉकी फर्ग्यूसन और कैमरून ग्रीन ने 1-1 विकेट झटके थे। पिछले सीजन यश दयाल को रिंकू सिंह ने लगातार 5 गेंद पर 5 छक्का लगाया था. उस दर्द भरी याद को लेकर यश दयाल चल रहे थे लेकिन इस गेंदबाज ने उस दर्दभरी याद को सफलता में तब्दील कर दिया. यश ने जिस तरह से चेन्नई के खिलाफ आखिरी ओवर में गेंदबाजी की, उसने उन्हें अब एक अलग आत्मविश्वास दे दिया होगा.

दयाल को आरसीबी ने 5 करोड़ में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया था. इस सीजन यश दयाल ने 13 मैच में 15 विकेट हासिल किए थे, आरसीबी की जबरदस्त कमबैक में यश दयाल का भी अहम किरदार रहा है. वहीं ग्लेन मैक्सवेल भी आरसीबी के एक्स फैक्टर साबित हुए थे. मैक्सवेल ने एक बार फिर दिखाया था कि उन्हें क्यों बड़े मैच वाला खिलाड़ी माना जाता है. वसीम अकरम ने भी माना था कि मैक्सवेल आरसीबी के लिए सबसे बड़े गेम चेंजर रहे. सीएसके के खिलाफ करो या मरो वाले मैच में मैक्सवेल ने अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से इस बात को साबित भी किया है. इसके अलावा सीजन के दूसरे चरण में विल जैक्स ने जिस अंदाज में बल्लेबाजी की उसने आरसीबी में जान फूंक दी थी. इसके अलावा कैमरन ग्रीन ने भी हार नहीं मानी और शानदार खेल दिखाकर आरसीबी के प्लेऑफ में पहुंचने में इन सब की भी अहम भूमिका थी।