इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन का आगाज हो चुका है, इस सबसे बड़ी T20 क्रिकेट लीग में बहुत सारे देशी और विदेशी खिलाड़ी भी शामिल होते है। बता दें आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई थी। इसी लीग मे खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर लाइमलाइट मे बने रहते है कई खिलाड़ी ऐसे भी है जिन्होंने आईपीएल में तो धमाकेदार प्रदर्शन किया। लेकिन फिर कहीं गायब हो गए। इसी बड़ी वजह उनके प्रदर्शन में निरंतरता की कमी रही। हम आपको 5 ऐसे ही नामों के बारे में बताने जा रहे।
शिविल कौशिक

इस लिस्ट मे सबसे पहला नाम है शिविल कौशिक का, IPL 2016 में गुजरात लायंस ने ऐसे ही गेंदबाज शिविल कौशिक को अपने साथ जोड़ा। उनका एक्शन साउथ अफ्रीका के दिग्गज स्पिनर पॉल एडम्स जैसा था। इसकी वजह से वह खूब चर्चा में रहे। 2016 और 2017 सीजन में गुजरात के लिए उन्होंने 10 मैच खेले। इसमें 6 विकेट भी लिए। पंजाब के खिलाफ 2016 में उन्होंने मैक्सवेल, मुरली विजय और शॉन मार्श का विकेट लिया था। आईपीएल 2017 के बाद उन्होंने कोई घरेलू मैच भी नहीं खेला।
कामरान खान

कामरान खान राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते थे. उन्होंने 9 मैचों में 24.89 की औसत और 8.40 की इकोनॉमी रेट से 9 विकेट लिए थे. इस खिलाड़ी का नाम लोगों ने सिर्फ एक आईपीएल सीज़न में सुना, और फिर यह भी गुमनाम हो गए. बता दें कामरान खान भारत के एक लेफ्ट ऑर्म स्पिन गेंदबाज थे।
एस. श्रीसंत

श्रीसंत भारतीय क्रिकेट टीम के एक ऐसे खिलाड़ी थे जिन्होने एक समय मे दर्शकों के दिलो पर मानों राज किया है उन्होंने आईपीएल IPL से भी खूब सुर्खियां बटोरी है वें एक टाइम पर सुपरस्टार गेंदबाज थे, लेकिन 2013 के बाद उनकी किस्मत पूरी तरह से बदल गई. उनका आईपीएल डेब्यू 2008 यानी पहले सीज़न में ही हुआ था. उसके बाद से आईपीएल 2013 तक में उन्होंने 44 मैच खेले थे, जिनमें 29.85 की औसत और 8.14 की इकोनॉमी रेट से कुल 40 विकेट हासिल किए थे. उनके लिए आईपीएल 2008 यानी पहला सीजन ही सबसे अच्छा साबित हुआ था, जब उन्होंने 19 विकेट चटकाए थे, लेकिन आईपीएल 2013 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए उनका नाम मैच फीक्सिंग जैसे गंभीर आरोपों में आया और उसके बाद वह एक भारत के वर्ल्ड चैंपियन होने के बाद भी एक गुमनाम खिलाड़ी बन गए थे.
राहुल शर्मा

राहुल शर्मा ने आईपीएल डेब्यू 2010 में डेक्कन चार्जर्स की ओर से हुआ था राहुल दाएं हाथ के लेगब्रेक गेंदबाज थे. उन्होंने उन्होंने आईपीएल में कुल 44 मैच खेले थे, और 27.15 की औसत, और 7.02 की इकोनॉमी रेट से कुल 40 विकेट चटकाए थे. उन्होंने भारत के लिए भी 4 वनडे, और 2 टी20 मैच खेला था, लेकिन उसके बाद उनका नाम दोबारा किसी ने कभी नहीं सुना।
परविंदर अवाना

परविंदर अवाना जो 2012 से 2015 के बीच किंग्स इलेवन पंजाब का हिस्सा थे उन्होने पंजाब के लिए 33 आईपीएल (IPL) मैच खेले। यहां तक कि 2012 में आईपीएल का अच्छा सीजन होने के बाद उन्हें भारत के लिए भी खेलने का मौका मिला। इंग्लैंड के खिलाफ दो T20 मैचों में उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। परविंदर अवाना ने जुलाई 2018 सिर्फ 32 साल की उम्र में क्रिकेट से संन्यास ले लिया। संन्यास के बाद वह कोचिंग करते हैं।