बाराबंकी जिले में फतेहपुर थाना क्षेत्र के बंजरिया गांव में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, इस घटना के बाद पूरे गांव को हैरान कर दिया है एक पल मे शादी वाला खुशियों का घर मातम मे बदल गया, यहां शादी के मात्र एक ही दिन में एक नई-नवेली दुल्हन का सुहाग एक झटके उजड़ गया। हादसा इतना भयानक था की किसी को जान बचाने का मौका भी नही मिला।

मामला फतेहपुर थाना क्षेत्र के बंजरिया गांव का है. यहां 22 वर्षीय अंकित की शादी 30 अप्रैल को रामनगर के हसनापुर गांव की सुधा नाम की लड़की से हुई थी। 1 मई को अंकित दुल्हन को विदा कराकर अपने घर लाया था, लेकिन उसी रात कुछ ऐसा हुआ जिससे पूरा परिवार मे सन्नाटा सा छा गया है।

परिजनों के मुताबिक 30 को अंकित की शादी हुई थी, 1 मई को हम दुल्हन की विदाई कराकर उसे घर लाए थे. उसी दिन अंकित शाम को बाहर चला गया, हमे लगा शायद कहीं गया होगा और वापस आ जाएगा लेकिन रात ज्यादा हो गई उसका कही पता नही चला, फिर रातभर उसकी तलाश की गई लेकिन अंकित का कोई सुराग नहीं मिला। अगली सुबह गांव के बाहर 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन के खंभे पर उसका शव तार से चिपका और लटका हुआ मिला। युवक की मौत करंट लगने से हुई थी। यह दृश्य देखकर परिवार और गांवभर में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही पहुंची फतेहपुर पुलिस ने बिजली विभाग की मदद से लाइन बंद करवाकर और शव को नीचे उतरवाया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

पति की मौत की खबर सुनते ही पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया, उसका घर बसा ही नही था पलभर में उजड़ गया, बता दें ए दिन पहले ही सुधा की अंकित से शादी हुई थी। उसके हाथों की मेहंदी तक नहीं सूखी थी उसका सिंदूर उजड़ गया और उस पर विधवा होने का कलंक टूट पड़ा।
सुधा के अनुसार शादी के बाद अंकित का व्यवहार ठीक-ठाक और पूरी तरह सामान्य था। वह काफी खुश भी लग रहा था, लेकिन आखिर ऐसी क्या बात हुई कि उसने जानलेवा जगह पर जाकर यह कदम उठा लिया। पुलिस ने मामला दर्ज करके आगे की जांच शुरू कर दी है। अंकित की मौत हादसा- आत्महत्या या कोई और वजह इन सभी पहलुओं पर छानबीन की जा रही है