इंडियन प्रीमियर लीग मे आज दो मुकाबले होने वाले है दिन के पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स का सामना पंजाब किंग्स से हो रहा है। पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा।
आपको बता दें दोनों टीमें इस सीजन दूसरी बार आमने-सामने होंगी। पिछले मैच में राजस्थान ने पंजाब को 50 रन से हराया था। पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। टॉस के दौरान श्रेयस ने सशत्र बलों की सराहना की। श्रेयस ने बताया कि मिचेल ओवन, मार्को यानसेन और ओमरजई इस मैच में खेलेंगे। वहीं, राजस्थान के लिए राहत की बात यह है कि संजू सैमसन फिट हो गए हैं और इस मुकाबले में कप्तानी संभाल रहे हैं। सैमसन ने बताया कि वह नीतीश राणा की जगह खेल रहे हैं, जबकि जोफ्रा आर्चर के स्थान पर मफाका को प्लेइंग-11 में जगह दी गई है।
पंजाब के लिए राहत की बात यह है कि जोश इंग्लिस और मार्कस स्टोइनिस ने वापसी के लिए हामी भर दी है और देखना दिलचस्प होगा कि वे राजस्थान के खिलाफ मैच में खेल सकेंगे या नही। हालांकि पंजाब के पास कप्तान अय्यर, सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य और नेहल वढेरा की मौजूदगी में भारतीय खिलाड़ियों का एक मजबूत दल है और भारत-पाकिस्तान तनाव के बाद विदेशी खिलाड़ियों के जाने के बावजूद टीम पर कोई भारी असर नही पड़ा है।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
राजस्थान रॉयल्सः यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरॉन हेत्मायर, ध्रुव जुरेल, वानिंदु हसरंगा, क्वेना मफाका, तुषार देशपांडे, आकाश मधवाल, फजलहक फारूकी।
इम्पैक्ट सब: शुभम दुबे, अशोक शर्मा, युद्धवीर सिंह चरक, कुमार कार्तिकेय, कुणाल सिंह राठौर, ।
पंजाब किंग्सः प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, नेहाल वढेरा, मिचेल ओवन, अजमातुल्लाह ओमरजई, मार्को यानसेन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।
इम्पैक्ट सबः हरप्रीत बरार, प्रवीण दुबे, सूर्यांश शेडगे, विजयकुमार विशाक, मुशीर खान।