आईपीएल 2025 का 52वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाना है, मैच बेंगलुरु के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। चेन्नई ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ टॉस जीतने के बाग पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया।
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतने के बाद कहा कि यह हाई स्कोरिंग मैदान है और यहां पर बाद में बल्लेबाजी करना अच्छा है. उन्होंने कहा प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने वो भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे, लेकिन यहां का विकेट ज्यादा नहीं बदलेगी. बेंगलुरु इस मैच में एक बदलाव के साथ उतरी है. कप्तान रजत पाटीदार ने आगे कहा कि ‘हमारे पास 4 मैच हैं और हम सभी मैचों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का प्रयास करेंगे।
इस मुकाबले में धोनी की टीम के पास RCB से पिछले साल का बदला लेने का मौका होगा। RCB ने पिछले साल इसी मैदान पर CSK को प्लेऑफ की रेस से बाहर किया था। दोनों टीमें इस सीजन में दूसरी बार आमने-सामने होंगी। पिछले मैच में RCB ने CSK को उसी के होम ग्राउंड पर 50 रन से हराया था। RCB पॉइंट्स टेबल में 14 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर काबिज है।टीम आज का मैच जीती तो टॉप पर आ जाएगी और प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने के करीब पहुंच जाएगी। वहीं, CSK 4 अंकों के साथ 10वें स्थान पर है और प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: जैकब बेथेल, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एनगिडी, यश दयाल।
चेन्नई सुपर किंग्स: शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, सैम करन, रवींद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, दीपक हुड्डा, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), नूर अहमद, खलील अहमद, अंशुल कंबोज, मथीशा पथिराना।