इंडियन प्रीमियर लीग IPL 2025 के 18वें सीजन का 50वां मैच राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है। राजस्थान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। मैच कुछ ही देर में शुरू होने वाला है।
आपको बता दें राजस्थान की कमान रियान पराग के कंधों पर है रियान पराग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। राजस्थान के लिए यह करो या मरो का मुकाबला है। अगर वह आज जीत जाती है, तो प्लेऑफ में जाने की उसकी उम्मीद बनी रहेगी। लेकिन अगर हार गई, तो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। राजस्थान ने पिछले मैच की प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए हैं। वनिंदु हसरंगा और संदीप शर्मा चोट के कारण यह मैच नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह कुमार कार्तिकेय और आकाश मधवाल को मौका दिया गया है। मुंबई ने पिछले मैच की प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं मुंबई अगर आज का मैच जीतती है तो वह पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच जाएंगी।
मुंबई इंडियंस आज भी जीत गई तो लगातार 6 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच जाएगी। मुंबई 10 में से 6 मैच जीतकर 12 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है। दूसरी ओर राजस्थान 7 में से 3 मैच जीतकर 6 पॉइंट्स के साथ 8वें नंबर पर है। आज का मैच जीतकर मुंबई टॉप पर आ सकती है। हालांकि, मुंबई ने जयपुर में 75 प्रतिशत मैच गंवाए हैं।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-12
राजस्थान रॉयल्स: रियान पराग (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नीतीश राणा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, वनिंदू हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, संदीप शर्मा, युद्धवीर सिंह चरक, तुषार देशपांडे।
मुंबई इंडियंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), विकेटकीपर रायन रिकेलटन, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, विल जैक्स, नमन धीर, तिलक वर्मा,कॉर्बिन बॉश, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, कर्ण शर्मा, जसप्रीत बुमराह।
दोनो टीमों की IPL टीम
मुंबई स्क्वाडरियान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, कॉर्बिन बॉश, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, कर्ण शर्मा, जसप्रीत बुमराह, राज बावा, सत्यनारायण राजू, रॉबिन मिंज, रीस टॉपले, विग्नेश पुथुर, मिशेल सेंटनर, अश्विनी कुमार, मुजीब उर रहमान, अर्जुन तेंदुलकर, बेवन जैकब्स, कृष्णन श्रीजीत।
राजस्थान स्क्वाडयशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, संदीप शर्मा, युद्धवीर सिंह चरक, शुभम दुबे, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, कुणाल सिंह राठौड़, तुषार देशपांडे, अशोक शर्मा फजलहक फारूकी, क्वेना मफाका।