IPL 2025 का 50वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला गया। टीम को मुंबई इंडियंस ने 100 रनों के बड़े अंतर से हराया। यह मुंबई की लगातार छठी जीत है। इस जीत के सहारे मुंबई की टीम पॉइंट्स टेबल के टॉप पर आ गई है। वहीं राजस्थान रॉयल्स IPL के मौजूदा सीजन के प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है।

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वहीं पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 217 रन बनाए। 218 रन का टारगेट चेज कर रही राजस्थान की टीम 16.1 ओवर में 117 रन पर ऑलआउट हो गई। जोफ्रा आर्चर ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए, पिछले मैच के हीरो वैभव सूर्यवंशी इस मैच में खाता भी नहीं खोल सके और पहले ही ओवर में दीपक चाहर का शिकार बने. रियान पराग ने 16 रन और यशस्वी जायसवाल ने 13 रन का योगदान दिया. मुंबई इंडियंस के लिए ट्रेंट बोल्ट और कर्ण शर्मा ने तीन तीन विकेट चटकाए. जसप्रीत बुमराह ने चार ओवर में सिर्फ 15 रन देकर 2 विकेट लिए. ट्रेंट बोल्ट और कर्ण शर्मा ने 3-3 विकेट झटके। राजस्थान का कोई भी बल्लेबाज 30 रन का आंकड़ा पार नहीं कर सका।

मुंबई की ओर से सूर्यकुमार यादव और कप्तान हार्दिक पंड्या 48-48 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों ने नाबाद 94 रनों की साझेदारी की। ओपनर रायन रिकेलटन ने 61 रन और रोहित शर्मा ने 53 रन की अर्धशतकीय पारियां खेलीं। रायन रिकेलटन प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।

बता दें आईपीएल 2025 में हार्दिक पांड्या की अगुवाई में मुंबई इंडियंस की टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है। मुंबई इंडियंस ने लगातार छठा मैच जीता है। टीम 14 अंक और बेहतर नेट रन रेट के साथ पहले स्थान पर आ गई है। राजस्थान रॉयल्स IPL के मौजूदा सीजन के प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। RR ने 11 में से 8 मैच गंवा दिए हैं। टीम को 3 और मैच खेलने हैं। इन्हें जीतने के बाद भी टीम 12 अंक तक ही पहुंच सकेगी।
ऐसी रही दोनो टीमों की प्लेइंग इलेवन
मुंबई स्क्वाडरियान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, कॉर्बिन बॉश, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, कर्ण शर्मा, जसप्रीत बुमराह।
राजस्थान स्क्वाडयशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, संदीप शर्मा ।