IPL 2025 के 18वें सीजन के 56वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस का रोमांचक मुकाबला होने वाला है। यह मैच वानखड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। गुजरात ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। टीम ने पिछले मैच की प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। वॉशिंगटन सुंदर की जगह अरशद खान की वापसी हुई है। वहीं, मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।
इस मैच में मुंबई इंडियंस की कप्तानी हार्दिक पांड्या कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर गुजरात टाइटंस की कमान शुभमन गिल के पास है। इन दोनों टीमों का प्रदर्शन अब तक दमदार रहा है और इस मैच की विजेता टीम के पास अंक तालिका में नंबर एक पर आने का सुनहरा मौका होगा। गुजरात के सुदर्शन, बटलर और गिल जबरदस्त फॉर्म में हैं। अब उन्हें मुंबई के ट्रेंट बोल्ट, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और दीपक चाहर का सामना करना है जो आसान नहीं होगा। इस मैच में टॉस की खास भूमिका रहने वाली है इस मुकाबले में रोहित शर्मा के पास इस लीग में 300 छक्के पूरे करने का मौका है। वे 297 सिक्स लगा चुके हैं। अगर वे गुजरात के खिलाफ 3 छक्के लगा देते हैं तो IPL में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले भारतीय बैटर बन जाएंगे।
बता दें इस सीजन दोनों टीमों की यह दूसरी भिड़ंत है। पिछले मैच में गुजरात ने मुंबई को 36 रनों ले मात दी थी। आज जो टीम विजेता होगी IPL-2025 के पॉइंट्स टेबल में टॉप पर आ जाएगी। मुंबई के 11 मैचों में 7 जीत के साथ 14 पॉइंट्स हैं। वहीं, गुजरात के भी 10 मैचों में 7 जीत के साथ 14 पॉइंट्स हैं।
मुंबई इंडियंस की आईपीएल टीम: हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, तिलक वर्मा, ट्रेंट बोल्ट, नमन धीर, रॉबिन मिंज, कर्ण शर्मा, रेयान रिकेल्टन, दीपक चाहर, विल जैक्स, अश्विनी कुमार, मिशेल सेंटनर, रीस टॉपले, श्रीजीत कृष्णन, राज अंगद बावा, वेंकट सत्यनारायण राजू, बेवॉन जैकब्स, रघु शर्मा और अर्जुन तेंदुलकर।
गुजरात टाइटंस की आईपीएल टीमः(कप्तान) शुभमन गिल, प्रसिद्ध कृष्णा, जोस बटलर,बी साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, निशांत सिंधु, महिपाल लोमरोर, कुमार कुशाग्र, वाशिंगटन सुंदर, गेराल्ड कोएत्जी, मोहम्मद अरशद खान, गुरनूर सिंह बराड़, शेरफेन रदरफोर्ड, मोहम्मद सिराज, आर साई किशोर, कुलवंत खेजरोलिया, इशांत शर्मा, जयंत यादव, करीम जनत, अनुज रावत और मानव सुथार।