पहलगाम हमले का बाद पहली बार देश में खुशी की लहर है इसका असली कारण है पाकिस्तान से बदला लेना भारतीय सेना ने पाकिस्तान मे घुसकर करारा जवाब दिया है, तारीख 6-7 मई, रात करीब 1.05 से 1.30 बजे के बीच भारत ने पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक करके उन्हे तबाह कर दिया है।
भारत के एक्शन की पूरी जानकारी सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. इसमें बताया गया कि रात 1 बजकर 5 मिनट पर ऑपरेशन शुरू हुआ और 1 बजकर 30 मिनट पर खत्म हुआ. जिसमें मोस्ट वांटेड आतंकी मसूद अजहर के परिवार के साफ हो जाने की खबर है. आपको बता दें इस हमले में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मौलाना मसूद अजहर ने कहा है कि बहावलपुर में हुए भारतीय हमले में उसके परिवार के 10 सदस्य और 4 सहयोगी मारे गए हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक मसूद अजहर ने बयान जारी कर कहा कि मैं भी मर जाता तो खुशनसीब होता। मरने वालों में उसकी बड़ी बहन और उसका पति, मसूद अजहर का भतीजा और उसकी पत्नी, मसूद की एक भतीजी और उसके पांच बच्चे शामिल हैं। रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय सीमा से 100 किमी दूर पर स्थित मसूद अजहर के घर बहाबलपुर में रात के करीब 1.30 बजे भारतीय सेना ने स्ट्राइक किया. इस स्ट्राइक में मसूद के उस ठिकाने पर बम गिराए गए, जहां उसका पूरा परिवार सोया था.
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक स्ट्राइक के वक्त मसूद अजहर की बड़ी बहन, मौलाना कशफ का पूरा परिवार, मुफ्ती अब्दुल रऊफ के पोते, बड़ी बेटी शहीद बाजी सादिया अपने पति और चार बच्चों के साथ घर में सो रहा था.
हमले में 14 की मौत हो गई है, जबकि कुछ लोग घायल हुए हैं. वहीं हमले के बाद मसूद अजहर ने अपना बयान जारी किया है. मसूद का कहना है कि घर के 10 लोगों के मौत की अभी पुष्टि हुई है. मसूद के मुताबिक स्ट्राइक में 5 बच्चे मारे गए हैं. कुछ महिलाओं के भी मरने की खबर है. इसके अलावा मसूद के बहनोई भी स्ट्राइक में ढेर हो गया है.
जैश-ए-मोहम्मद का सरगना है मसूद अजहर
मसूद अजहर आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का सरगना है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही मसूद अंडरग्राउंड है. मसूद भारत के हिटलिस्ट में शामिल है. भारत सरकार का कहना है कि मसूद आतंकी हमले को अंजाम देने के लिए पाकिस्तान के इशारे पर काम करता है। भारत ने सैन्य स्ट्राइक में मसूद के 4 ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है. मसूद अजहर 1983 में आतंकवादी संगठन अलकायदा ने ट्रेंड किया था।