भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दूसरे दिन पाकिस्तान पर बड़ा एक्शन लिया है। न्यूज एजेंसी ANI ने यह जानकारी दी है। जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह भारत की स्ट्राइक में पाकिस्तान के तीन बड़े शहरों लाहौर, कराची और रावलपिंडी में लगे HQ-9 एयर डिफेंस सिस्टम तबाह हो गए। हमले के लिए भारत ने इजराइली हार्पी ड्रोन का इस्तेमाल किया।
पाकिस्तान ने कहा है कि कराची और लाहौर समेत कई शहरों में ड्रोन हमले हो रहे हैं। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने गुरुवार दोपहर को कहा- पाकिस्तान के 9 शहरों में भारत ने ड्रोन हमले किए। पाकिस्तानी सेना का दावा है कि कई ड्रोन गिराने में कामयाब हुए है।
पाकिस्तान के इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (डीजी आईएसपीआर) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने कहा है कि लाहौर में गुरुवार को हुए ड्रोन हमले में पाकिस्तानी सेना के 4 जवान घायल हो गए हैं। इसके अलावा मियानो में एक शख्स की मौत भी हुई है। प्रवक्ता ने बताया कि लाहौर, गुजरांवाला, चकवाल, रावलपिंडी, मियानो, चोर और कराची में ड्रोन हमले हुए हैं। प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तानी सेना कम से कम 12 भारतीय ड्रोन को गिराने में सफल हुई है।
रिपोर्ट के मुताबिक आज सुबह, भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान में कई स्थानों पर वायु रक्षा रडार और प्रणालियों को निशाना बनाया। भारतीय प्रतिक्रिया भी पाकिस्तान की तरह ही तीव्रता से रही है। विश्वसनीय जानकारी के अनुसार लाहौर स्थित वायु रक्षा प्रणाली को निष्प्रभावी कर दिया गया है। पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामुल्ला, उरी, पुंछ, मेंढर और राजौरी सेक्टरों में मोर्टार और भारी कैलिबर आर्टिलरी का इस्तेमाल करते हुए नियंत्रण रेखा के पार अपनी अकारण गोलीबारी की तीव्रता तेज कर दी है।
बीती रात को पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइलों का उपयोग करके अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, भटिंडा, चंडीगढ़, नल, फलौदी, उत्तरलाई और भुज सहित उत्तरी और पश्चिमी भारत में कई सैन्य ठिकानों पर हमला करने की नापाक कोशिश की। इन हमलों को एकीकृत काउंटर UAS ग्रिड और एयर डिफेंस सिस्टम द्वारा बेअसर कर दिया गया। इन हमलों के मलबे अब कई जगहों पर बरामद किए गए है जो पाकिस्तान के हमलों की पुष्टि करते हैं। भारतीय वायुसेना की S-400 सुदर्शन चक्र वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली को कल रात भारत की ओर बढ़ रहे लक्ष्यों पर दागा गया। कई डोमेन विशेषज्ञों ने एएनआई को बताया कि अभियान में लक्ष्यों को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया गया। आधिकारिक सरकारी पुष्टि का इंतजार है।
पाकिस्तानी की तरफ से गोलीबारी मे करीब 15 लोगो की मौत हो गई है जिसमे तीन महिलाओं और पांच बच्चों सहित सोलह निर्दोष लोगों शामिल है। वहीं एक जवान भी शहीद हो गया, हालांकि भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की, पाकिस्तान की ओर से मोर्टार और आर्टिलरी की गोलीबारी को रोकने के सेना मजबूती से खड़ी है। दरअसल 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के 15 दिन बाद भारत ने मंगलवार देर रात करीब 1.05 से 1.30 बजे के बीच पाकिस्तान और PoK में 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक करके उन्हे तबाह कर दिया है। इसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे। और करीब 60 से अधिक आतंकवादी घायल हो गए। ये हमले 9 टारगेट प्वाइंट बहावलपुर, रावलकोट, मुजफ्फराबाद, कोटली, चकस्वरी, भीमबर, नीलम घाटी, झेलम और चकवाल में किए गए थें जिसके बाद से पाकिस्तान बौखला गया है।