इंडियन प्रीमियर लीग को लेकर BCCI ने बड़ा फैसला लिया है। आज IPL 2025 के 59वें सीजन में आज लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से था। ये मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई स्टेडियम में खेला जाना था। लेकिन BCCI ने भारत और पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव को देखते ही टूर्नामेंट को फिलहाल रद्द कर दिया गया है।
भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच टकराव के कारण BCCI ने IPL को एक सप्ताह के लिए टाल दिया है। BCCI ने इसकी जानकारी शुक्रवार को दी। बोर्ड ने कहा कि उसने खिलाड़ियों की चिंता, प्रशंसकों की भावनाओं को ध्यान में रखकर ये फैसला लिया है। IPL का नया शेड्यूल हालात देखते हुए जारी होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, IPL मे देश ही नही विदेशी खिलाड़ी भी शामिल है जिन्हे को अपने-अपने देश लौटने के सूचना दे दी गई है। मैच नई तारीखें आने पर उन्हें दोबारा से सूचित किया जाएगा। फिलहाल अभी IPL के 12 लीग मैच और 4 प्लेऑफ के मैच बाकी हैं। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 25 मई को होना था।
बता दें दरअसल 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के 15 दिन बाद भारत ने मंगलवार देर रात करीब 1.05 से 1.30 बजे के बीच पाकिस्तान और PoK में 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक करके उन्हे तबाह कर दिया है। इसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे। और करीब 60 से अधिक आतंकवादी घायल हो गए। ये हमले 9 टारगेट प्वाइंट बहावलपुर, रावलकोट, मुजफ्फराबाद, कोटली, चकस्वरी, भीमबर, नीलम घाटी, झेलम और चकवाल में किए गए थें जिसके बाद से पाकिस्तान बौखला गया पाकिस्तान ने 8 मई की रात करीब 8:00 भारत के कई इलाकों पर हमला किया गया।
इस दौरान IPL लीग का मैच हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में हो रहा था यह मुकाबला पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच खेला जा रहा था। इसे बीच में ही रद्द करना पड़ा था। आपको बता दें पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10.1 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 122 रन बना लिए थे। तभी मैदान की फ्लडलाइट्स को बंद कर दिया गया तभी पूरे मैदान में अंधेरा सा छा गया फिर दर्शकों को घर भेजा गया। युद्ध की स्थिति को देखते हुए पूरे शहर में ब्लैकआउट किया गया और मैच को स्थगित कर दिया। यह लीग स्टेज का 58वां मैच था।
बता दें आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई थी। यह 18वें सीजन में है।इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) को पहले भी या तो स्थागित करना पड़ा हो या फिर देश से बाहर इसका आयोजन हुआ। 2010 में यानी सीजन ही दक्षिण अफ्रीका में आयोजित किया गया था। 2009 के लोकसभा चुनाव के कारण लीग को दक्षिण अफ्रीका में कराने का फैसला लिया गया था। 2009 के पहले 20 मैच संयुक्त अरब अमीरात में खेल गए थे। इसके बाद बचे हुए मैच भारत में हुए थे। इसके बाद 2014 में लीग के सातवें सत्र को भारत और संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित कराया गया था। कोरोना के कारण आईपीएल 2020 संयुक्त अरब अमीरात में खेला गया था। 2021 कोरोना वायरस के कारण आईपीएल 2021 को बीच में ही स्थगित करना पड़ा था। कोलकाता व बेंगलुरु के बीच 30वें मैच से पहले टूर्नामेंट को स्थगित किया गया। लीग के बचे हुए सीजन को यूएई में आयोजित कराया गया था।