यूपी के बांदा से एक चौकाने वाली घटना सामने आई है जहां जनपद के अतर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बा गांधी नगर में ही एक 26 साल के युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। हैरानी की बात ये है की यूवक ने आत्माहत्या करने से पहले महिलाओं जैसा रूप धारण कर लिया था।
रिपोर्ट के मुताबिक ये घटना जिले के अतर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बा गांधी नगर की है इस घटना के बाद आस-पास के सभी हैरान रह गए है और हो भी क्यो न.. युवक ने मरने से पहले महिलाओं जैसा रूप धारण कर लिया था, यानि की लहंगा-चुनरी, मंगलसूत्र पहना और फिर श्रृंगार किया। फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है।
घटना की जानकारी पुलिस को आस-पास के लोग ने दी लोगो का कहना है कि बंद कमरा था और उस कमरे से बदबू भी आ रही थी, पुलिस ने दरवाजा तोड़कर देखा तो घटना आश्चर्यचकित कर देने वाली सामने आई जहां एक युवक महिलाओं की तरह श्रृंगार करके फांसी के फंदे पर झूलता नजर आया है। युवक के शव से बुरी तरीके से बदबू आ रही थी इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि दो से तीन दिन पहले युवक ने फांसी लगाई होगी। घटना बांदा के अतर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बा गांधीनगर की बताई जा रही है।
घटना के मिस्ट्री पर पुलिस जांच पड़ताल में गहराई के साथ जुटी हुई है। वहीं पुलिस ने शव का पंचायत नामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। युवक किस मनोदशा से पीड़ित होकर आत्महत्या की है, पुलिस घटना की बारीकियों पर पड़ताल कर रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घरवालों का कहना है कि 2 साल पहले उसकी बड़ी बहन की ससुराल में जलकर मौत हो गई थी, जिसके चलते वह तनाव में रहने लगा था। परिजनों ने कहा कि उसके अंदर बड़ी बहन की आत्मा आती थी।