[Edited By: Rajendra]
Friday, 1st January , 2021 01:27 pmMi 10i को Redmi Note 9 Pro 5G का रीब्रांडेड वर्जन माना जा रहा है जो पिछले महीने चीन में Redmi Note 9 4G और Redmi Note 9 5G के साथ डेब्यु हुआ था. इसमें 8GB रैम और कई कलर ऑप्शन होने की उम्मीद है.
शाओमी इंडिया के प्रबंध निदेशक मनु कुमार जैन ने लगभग डेढ़ मिनट के वीडियो में कहा कि अब हम Mi 10i नाम से Mi ब्रांड के तहत अपना ब्रांड-न्यू फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहे हैं. "यह इस साल लॉन्च किए गए हमारे फोन Mi 10, Mi 10T, और Mi 10T Pro का एक एक्सटेंशन है:... यह वैश्विक स्तर पर लॉन्च किए गए Mi 10 Lite का भी एक्सटेंशन है."
Xiaomi Mi 10i में 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे की पुष्टि सोशल मीडिया पर टीज़र के जरिए की है. साथ ही इसके बैक साइड में चार कैमरा सेंसर होंगे.
Mi 10i के दो अलग-अलग वेरिएंट में आने की उम्मीद है, जिसमें 6GB और 8GB रैम का ऑप्शन और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज हो सकता है. स्मार्टफोन ब्लू, ब्लैक और ग्रैडिएंट ऑरेंज या ब्लू कलर ऑप्शन में मिलने की उम्मीद है.
इन फोन का मुकाबला OnePlus 8 से होगा.OnePlus 8 में 6.55 इंच के FluidAMOLED 90Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले लगा है. परफॉरमेंस के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 SoC प्रोसेसर और X55 5G चिपसेट के साथ दिया गया है.
यह फोन Android 10 पर आधारित OxygenOS पर रन करता है. फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप लगा है जिसमें 48MP का प्राइमरी रियर सेंसर, 16MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर मौजूद है. इसके अलावा इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा कैमरा दिया है.
A perfect start to the new decade is #ThePerfect10.
Launching the all-new #Mi10i where the 'i" stands for India.