Trending News

कम पैसे और थोड़े से बदलाव से बदले अपने घर का लुक

[Edited By: Admin]

Friday, 17th May , 2019 10:54 pm

कम पैसे और थोड़े से बदलाव से भी घर को शानदार लुक दिया जा सकता है। घर के बेडरूम व ड्राइंग रूम में बेड व सोफे का लुक बदलने के लिए आप इनमें कुशन का इस्तेमाल कर सकते हैं। जरूरी नहीं है कि पारंपरिक वर्गाकार कुशन ही इस्तेमाल किए जाएं। कुशन का अलग आकार जैसे आयताकार, गोल या किसी स्पेशल डिजाइन के कुशन, बच्चों के कमरे में कार्टून कैरेक्टर, डोनट, फ्रूट शेप कुशन प्रयोग में लाए जा सकते हैं, जो बेड व सोफों का लुक बदलकर रख देता है।

कुशन के लिए कवर का चयन इंटीरियर के अनुसार करना चाहिए कि वह मॉडर्न, टेंपरेररी या कंटेपरेरी है। आजकल कई कलर्स, पैटर्न व डिजाइन में कुशन कवर उपलब्ध है। अगर आपका सोफा डार्क शेड का है तो उसपर कुछ लाइट शेड, कलर ब्लॉकिंग व कलर कंट्रास्टिंग चुनें। या फिर लाइट शेड के सोफे पर डार्क कलर के कुशन कवर अपनाएं। फर व हाथ से बने हुए कुशन भी इन दिनों काफी चलन में है।

सोफे व बेड शीट से मैचिंग करते हुए कुशन कवर देखने में भले अच्छे लगते हों, लेकिन अब इनका चलन काफी पुराना हो गया है। अब कंट्रास्ट कुशन का चलन है। लिविंग रूम के सोफे पर इस तरह के कुशन बहुत अच्छे लगते हैं। वैसे अगर आपको पसंद हो, तो पैटर्न कुशन भी सोफे की शोभा बढ़ाते हैं।

आजकल लेदर, 3डी प्रिंट, एनिमल प्रिंट वाले कुशन का ट्रेंड सब तरफ दिख रहा है। है। इससे घर का इंटररियर अलग दिखता है और यह ड्राइंग रूम के लुक को पूरी तरह बदल देता है।

Latest News

World News