'सैक्रेड गेम्स ' और ' ठाकरे ' में धमाल मचाने के बाद अब नवाजुद्दीन सिद्दीकी फिल्म ‘रात अकेली है' में नजर आने वाले हैं। और उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग भी पूरी कर लें। वैसे सबसे खास बात इस फिल्म की ये है कि इस फिल्म में नवाज़ के अपोजिट राधिका आप्टे नजर आने वाली है। क्योंकि इससे पहले इनकी जोड़ी वेब सीरीज़ ' सैक्रेड गेम्स' में आई थी। औऱ ऑडियंस ने इनकी जोड़ी को काफी पसंद किया था। नवाज़ ने अपनी इस अपकमिंग फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है। इस बात की जानकारी नवाज़ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी। नवाज ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा कि 'रात अकेली है' की शूटिंग पूरी। हनी त्रेहान के डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म में साथ काम करने का अनुभव अच्छा रहा। आपको बता दें कि इस क्राइम थ्रिलर फिल्म में नवाज और राधिका के साथ श्वेता त्रिपाठी, इला अरुण, तिग्मांशु धूलिया और स्वानंद किरकिरे भी मेन लीड रोल में नजर आएंगे।