[Edited By: Vijay]
Wednesday, 6th January , 2021 11:43 amसनी लियोन को विक्रम भट्ट ने ऐसे जोरदार अंदाज में हिट किया है कि वह जमीन पर औंधे मुंह गिरी. यह सच है, ऐसा हुआ है. लेकिन यह रियल लाइफ में नहीं बल्कि रील लाइफ में हुआ है. फिल्म डायरेक्टर विक्रम भट्ट और सनी लियोन का एक वीडियो वायरल हो रहा है. सनी लियोन ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इन दिनों सनी लियोन विक्रम भट्ट की आगामी सीरीज 'अनामिका की शूटिंग कर रही है. सनी लियोन की यह सीरीज एक एक्शन सीरीज है जिसमें उनका अलग ही अंदाज देखने को मिलेगा.
View this post on Instagram
सनी लियोन ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'विक्रम भट्ट के साथ एक्शन शूट…सर की आंखें बाघ जैसी हैं और जैसा आप देख रहे हैं कि मैं कितनी मस्ती कर रही हूं!!!'
इस तरह सनी लियोन ने अपनी वेब सीरीज के बारे में फैन्स को जानकारी दी है और उसकी एक झलक भी पेश कर दी है. वैसे सनी लियोन लगातार अपनी इस वेब सीरीज की शूटिंग के सीन अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर रही हैं.
वेब सीरीज 'अनामिका में उनके साथ सोनाली सहगलभी है. अनामिका 10 एपिसोड की एक्शन सीरीज है और यह सीरीज एमएक्सप्लेयर (MX Player) पर रिलीज होगी.
सनी लियोन ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'विक्रम भट्ट के साथ एक्शन शूट…सर की आंखें बाघ जैसी हैं और जैसा आप देख रहे हैं कि मैं कितनी मस्ती कर रही हूं!!!'