Trending News

इन 5 तस्वीरों में देखें एक्ट्रेस वाणी कपूर का दिलकश अंदाज...

[Edited By: Admin]

Wednesday, 12th June , 2019 02:07 pm

वाणी कपूर ने अपने करियर की सबसे बड़ी फिल्म शमशेरा के पहले शेड्यूल को पूरा कर लिया है। अपना काम खत्म करते ही थकान मिटाने के लिए अपनी करीबी सहेलियों के साथ छुट्टियां मनाने गोवा पहुंच गईं।

बहुत जल्द ही वाणी की कॉलेज फ्रेंड जुबीशा की शादी होने वाली हैं। ऐसे में शादी से पहले वाणी ने अपनी दोस्त को बैचलरेट पार्टी का तोहफा दिया है। यही वजह है कि गोवा में वाणी अपनी दोस्तों के साथ जा पहुंची हैं। वाणी और उनकी दोस्त 7 जून को गोवा के लिए रवाना हुईं।

Image may contain: 4 people, people smiling, people sitting and outdoor

वाणी कपूर इस साल बैक टू बैक कई फिल्मों की शूटिंग कर रही हैं। पहले उन्होंने रितिक वर्सेस टाइगर और उसके बाद बड़े बजट की फिल्म शमशेरा के पहले शेड्यूल को पूरा किया।

Image may contain: 1 person, smiling, closeup

दोनों फ़िल्मों में वाणी बिल्कुल अलग अवतार में देखेंगी। खुद को फिटनेस के अविश्वसनीय स्तर तक पहुंचाने के लिए उन्हें अपने शरीर पर काफी काम करना पड़ा।

Image may contain: 1 person, closeup

वाणी कपूर का अपनी गर्ल गैंग के साथ यह छोटा सा ब्रेक खुद को फिर से जीवंत करने और अपने नजदीकी दोस्तों के साथ फिर से घुलने मिलने के लिए बेहद जरूरी था। संयोग से इसी दौरान उनकी बेस्ट फ्रेंड की शादी हो रही है, इसलिए लड़कियों ने बेचलर पार्टी की योजना बनाई है।

 

Latest News

World News