Trending News

त्यौहारों के मौसम मे सस्ते होंगे टू व्हीलर्स

[Edited By: Vijay]

Wednesday, 26th August , 2020 12:23 pm

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इंडस्ट्री संगठन CII के साथ बातचीत के दौरान टू व्हीलर्स पर से GST की दर घटाने के सकेंत दिए हैं. इसके बाद माना जा रहा है कि टू- व्हीलर्स सस्ते हो सकते हैं.

 कोरोना वायरस महामारी के चलते लगाए गए लॉकडाउन की वजह से ऑटो इंडस्ट्री की रफ्तार थम सी गई थी. वहीं अब ऑटो कंपनियां फेस्टिव सीजन का पूरा फायदा उठाना चाहेंगी. माना जा रहा है कि त्योहारों के समय टू व्हीलर्स के वाहन सस्ते हो सकते हैं. केंद्र सरकार टू व्हीलर्स पर लगी GST दर को कम करने पर विचार कर रही है.

बिक्री में आ सकती है तेजी
फेस्टिव सीजन आने वाला है और GST काउंसिल की बैठक 19 सितंबर को होने वाली है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ये बयान इससे पहले दिया है. इसके बाद ये माना जा रहा है कि त्योहारों से पहले टू-व्हीलर्स सस्ते हो सकते हैं. वाहन सस्ते होने के बाद इनकी मांग में तेजी आएगी.

हीरो मोटोकॉर्प ने की थी अपील
बता दें कि पिछले साल देश की सबसे बड़े टू-व्हीलर निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने सरकार से GST घटाने की अपील की थी. हीरो मोटोकॉर्प ने सलाह दी थी कि इसकी शुरुआत 1500 सीसी वाली टू-व्हीलर्स को पहले 18 प्रतिशत GST के स्लैब में लाया जाए. टू-व्हीलर्स सबसे ऊंचे GST ब्रैकेट 28 के दायरे में आते हैं.

 

Latest News

World News