[Edited By: Admin]
Thursday, 20th June , 2019 02:22 pmमशहूर टीवी न्यूज एंकर अंजना ओम कश्यप सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रोल हो रही हैं। वजह है बिहार के मुजफ्फरपुर में एसकेएमसी हॉस्पिटल के आईसीयू में घुस कर ग्राउंड रिपोर्टिंग। बिहार में चमकी बुखार (एक्यूट इन्सेफ्लाइटिस सिंड्रोम) से मरने वाले बच्चों के परिजनों और डॉक्टरों के बयान लेने के लिए अंजना ने आईसीयू में घुसकर वार्ड की हालत भी दिखाई थी। इस दौरान अस्पताल के मेडिकल स्टाफ के साथ उनकी बहस भी हुई। यहां देखिए फेसबुक, ट्विटर पर लोग अंजना को क्या कह रहे हैं....
Karan Khatri @karank07 3 hours ago
सोशल मीडिया पर हो रही आलोचनाओं पर अंजना ओम कश्यप ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने लिखा, 'अस्पताल में अप्रबंधन और बेरूखी का सच सामने लाना ज़रूरी था, हैऔर रहेगा। ICU में आए बच्चों को अटेंड करना ज़रूरी था, है, और रहेगा। प्रोपोगेंडा वाले आज 108 बच्चों की मौत भूल गए। डॉक्टर के लिए मगरमच्छी सहानुभूति दिखाने वालों, हेकलिंग का प्रपोगैंडा बंद करिए, फिर याद दिला दूँ, अब तक 108 बच्चों की मौत।'