[Edited By: Admin]
Friday, 3rd May , 2019 10:13 pmटेलीविजन के जाने माने एक्टर शरद मल्होत्रा शादी के बंधन में बंध गए हैं। शरद ने दिल्ली की फैशन डिजाइनर रिप्सी भाटिया से शादी की है। शरद और रिप्सी ने सिख रीति रिवाज से गुरुद्वारे में सात फेरे लिए और अब हिंदू रीत से शादी करेंगे। सोशल मीडिया पर रिप्सी और शरद की शादी की तस्वीरें छाई हुई हैं।