कैंसर एक गंभीर और बड़ी बीमारी है। कई शोध हुए हैं हालांकि विज्ञान भी अभी तक पूरी तरह इसका इलाज नहीं खोज पाया है। लेकिन पेट के कैंसर का इलाज सबके किचन में मिलने वाली हल्दी के द्वारा किया जा सकता है।
फेडरल यूनिवर्सिटी ऑफ साओ पाउलो और फेडरल यूनिवर्सिटी ऑफ पारा के रिसर्चर्स ने यह जानकारी दी कि, हल्दी के पौधे की जड़ों से निकले करक्यूमिन को पेट का कैंसर रोकने या उससे निपटने में मददगार पाया गया है।
वर्ल्ड कैंसर रिसर्च फंड इंटरनेशनल के पेट के कैंसर संबंधी आंकड़ों के अनुसार, दुनिया भर में हर गैस्ट्रिक कैंसर के करीब 9 लाख 52 हजार नए मामले सामने आते हैं, जिसमें लगभग 7 लाख 23 हजार लोगों की जान चली जाती है। पेट का कैंसर होने का सबसे बड़ा कारण उम्र से जुड़ा हुआ है। अधिकतर मामलों में देखा गया है कि पेट के कैंसर के रोगी की उम्र 55 से 70 वर्ष के बीच थी। अन्य प्रकार के कैंसर अधेड़ और बुजुर्गों दोनों में पाए जाते हैं, लेकिन पेट का कैंसर उम्रदराज व्यक्तियों में ज्यादा पाया जाता है।