[Edited By: Admin]
Friday, 3rd May , 2019 12:11 pmटूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर खड़ी दो बार की चैम्पियन कोलकाता और पंजाब इंडियन टी-20 लीग के ‘करो या मरो’ के मुकाबले में शुक्रवार को एक दूसरे के सामने होंगी। दोनों टीमें अंकतालिका में सबसे नीचे हैं और प्लेआफ की उम्मीदें बरकरार रखने के लिए उन्हें हर हालत में जीत दर्ज करनी होगी। दोनों के 12 मैचों में 10 अंक है लेकिन कोलकाता आठ टीमों में छठे स्थान पर है और नेट रनरेट के आधार पर पंजाब सातवें स्थान पर है। पहले हाफ में दोनों टीमों का प्रदर्शन अच्छा रहा लेकिन दूसरे हाफ में दोनों ने लय खो दी। पहले पांच में से चार मैच जीतने और एक हारने वाली कोलकाता को लगातार छह पराजय झेलनी पड़ी। पिछले मैच में उसने मुंबई को हराया लेकिन प्लेआफ में क्वालीफाई करने की उम्मीदें बरकरार रखने के लिये उसे आखिरी दो मैच भी जीतने होंगे।