[Edited By: Admin]
Friday, 21st June , 2019 02:47 pmगर्मियों का मौसम ऐसा होता है जब आपको धूप और लू से मुकाबला करते हुए खुद को स्टाइलिश दिखाना होता है। ऐसे में हर बार कुछ नया बाजार में आ ही जाता है। इन दिनों बाजारों में गर्मी के फैशन से जुड़ी तमाम चीजें मिल रही हैं।
आपको परफेक्ट बनाएगा स्कार्फ
गर्मी के दिनों में स्कार्फ आपको धूप से भी बचाएगा और फैशनेबल लुक भी देगा। बदलाव चाहने वाली लड़कियों के लिए स्कार्फ एक अच्छा स्टाइल स्टेटमेंट बन सकता है।
कूल हैट्स
गर्मियों हैट्स भी आपके लुक को कुल अंदाज देती है। हैट्स आपके लुक को बढ़ाने के साथ ही आपके बालों और चेहरे को भी तेज धूप की हानिकारक कारणों से बचाती है।
ट्रेंडी लुक के चश्मे
गर्मियों के फैशनबल एक्सेसरीज में चश्मे सबसे पहले आते हैं। यह आपको गर्मियों में नया और ट्रेंडी लुक प्रदान करते हैं। गर्मियों के दौरान सभी की आंखों पर सनग्लासेस देखे जाते हैं। इससे आपका लुक तो बदलता ही है, साथ ही इससे आपको धूप की अल्ट्रावॉयलट किरणों से भी आराम मिलता है। आज के दौर में आपको स्टालिश लगने के लिए डीप ब्लू, ब्लैक और ब्राउन कलर के ग्लासेस वाले चश्मों का ही चुनना चाहिए। इसके अलावा फ्रेम मे मेटल क्लासी वर्क को ही चुनें।
स्टाइलिश फुटवेयर
इस मौसम में पसीना बहुत आता है। खासकर जिन महिलाओं के पैरों में पसीना आता है उनको ऐसे फुटवियर को चुनना चाहिए जिसमें पैरों में हवा लगती रहे ताकि पसीना न आने पाए।
हैंडबैग
इस बार की गर्मी में आपको नया ट्रेंडी बैग लेना चाहिए। साथ ही आपको जापानी स्टाइल के हाथ के पंखे और चाइनीज अंब्रैला को जगह जरूर देनी होगी।